बिलासपुर: पेंड्रा के नया बस स्टैंड इलाके में देर रात अज्ञात चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बना सीसीटीवी की दिशा बदलकर दस लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.
घटना की जानकारी मिलते ही पेंड्रा पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुट गई है. मामले में बिलासपुर से फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वॉयड की टीम बुलाकर जांच की बात कही जा रही है.
चोरों ने पार किए 10 लाख के गहने
नया बस स्टैंड के पास देर रात करीब 2:00 से 3:30 बजे के बीच चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए मुख्य मार्ग पर स्थित सनसाइन ज्वेलर्स शॉप को अपना निशाना बनाया. चोरों ने दुकान में घुसने से पहले दुकान के बाहार लगे सीसीटीवी कैमरे की दिशा को डंडे की मदद से बदल दिया और कैची की मदद से शटर का ताला तोड़कर दूसरे शटर को जैक से उठाकर दुकान के अंदर घुस गए. चोरों ने दुकान से सोने चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया और दुकान के पीछे खेत के रास्ते से भाग निकले.
पढ़ें- CM हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, विपक्ष के आरोपों का जवाब देने बनेगी रणनीति
दुकान के पीछे रहने वाले दुकानदार के परिजन को जैसे ही दुकान से चोरी की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी अपने रिश्तेदार को दी, लेकिन तबतक चोर वहां से भाग निकले. दुकान संचालक के मुताबिक चोरों की संख्या 4 के आसपास है.