बिलासपुर: जरहाभाटा महंतबाड़ा में देखरेख करने वाले व्यक्ति ने अपने ही समाज के लोगों के ऊपर बाड़ा में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया. इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है. सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी Police Station Officer in Charge Parivesh Tiwari ने बताया "जरहाभाटा में महंतबाड़ा में रहने वाले दसेराम काफी सालों से वहां रहकर पूजा अर्चना और देखरेख कर रहा है. साथ ही सामजिक पदाधिकारी भी है. समाज की समिति के नाम पर जरहाभाटा में जमीन है. इसके चारों तरफ बाउंड्री वॉल कर भवन का निर्माण कराया गया है. लेकिन समाज के ही कुछ लोगों ने बाउंड्री को तुड़वा दिया है."Demolition in Jarhabhata Mahantbada
कब्जा करने का प्रयास: समिति के उपाध्यक्ष दसेराम खांडे पिछले 25 साल से वहां रहकर देखरेख व सेवा कर रहे हैं. उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि "समाज के सागर बंजारे, जितेंद्र बंजारे, विनोद बंजारे अपने साथियों के साथ मिलकर बाड़ा में कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं. 9 दिसंबर को सागर बंजारे, विनोद बंजारे, जितेंद्र बंजारे, पिंटू खंडे, संजीत बर्मन, अजीत घृतलहरे, आदित्य जोशी, सतीश डहरिया, विनय कौशले, विक्रम जांगड़े आशुतोष जानी वहां आए और परिसर की बाउंड्री को बिना अनुमति के जेसीबी से तोड़वाया. इसके साथ ही गेट को भी तोड़ दिया गया."Demolition in Jarhabhata Mahantbada
Sanju murder case फार्महाउस की देखरेख करने वाले ने की थी रेकी, संजू मर्डर केस में तीन और गिरफ्तारी
तोड़फोड़ के आरोप से बचने दसेराम के नाम पर बनवाया बिल: तोड़फोड़ के आरोप से बचने के लिए कांट्रैक्टर विनोद कुमार जायसवाल से समिति के उपाध्यक्ष दसेराम खांडे के नाम से बिल बनवा लिया. उपाध्यक्ष ने अपनी शिकायत में बताया कि विनोद जायसवाल को वे नहीं जानते हैं. इस पूरे मामले की शिकायत पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है.