बिलासपुर: छत्तीसगढ़ी और कई हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय की छाप छोड़ने वाले अभिनेता अखिलेश पांडेय ने ईटीवी भारत से खास चर्चा की. बिलासपुर के एक ऐसे कलाकार से जो लंबे संघर्ष के बाद आज अपनी एक शॉर्ट मूवी 'द लेंस' के जरिए दुनिया में ख्याति बटोर रहे हैं. अखिलेश पांडेय ने अपने अबतक के अभिनय के सफर को ईटीवी भारत के साथ साझा किया है.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त शॉर्ट फिल्म 'द लेंस' के बारे में बताते हुए अभिनेता अखिलेश पांडेय ने कहा कि यह फिल्म अबतक 21 अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में शामिल हो चुकी है. 13 विदेशों में और 8 भारत में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में इसे शामिल होने का गौरव मिल चुका है. यह फिल्म अबतक 5 अवार्ड भी जीत चुकी है. यह फिल्म एक फोटोग्राफर की जीवन पर आधारित है. आने वाले समय में यह शार्ट फिल्म पब्लिक के बीच होगी.
छॉलीवुड की बड़ी उपलब्धि, 'भूलन द मेज' को मिला नेशनल फिल्म अवार्ड्स
कई हिंदी फिल्मों में भी कर चुके हैं काम
अपने अबतक के फिल्मी सफर के बारे में बताते हुए अभिनेता अखिलेश पांडेय ने कहा कि उनकी शुरुआत जरूर छत्तीसगढ़ी फिल्म से हुई लेकिन उनकी महत्वाकांक्षा अधिक थी. वो सीमित होकर नहीं रहना चाहते थे. उन्होंने कई छत्तीसगढ़ी फिल्मों में काम करने के बाद हिंदी फिल्मों में भी काम किया. उनकी हिंदी फिल्म कठोर को काफी सराहना भी मिली. अभिनेता अखिलेश पांडेय ने कहा कि उनका विजन ग्लोबल रहा है. इसलिए 'द लेंस' के लिए काम का करने का जब मौका मिला तो उन्होंने बड़ी शिद्दत से इसमें अपने किरदार को निभाने की कोशिश की.
एक्टिंग के लिए छोड़ दी सरकारी नौकरी
बिलासपुर के रहने वाले अखिलेश पांडेय अभिनय के क्षेत्र में अपने आप को स्थापित करना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने सरकारी नौकरी को भी छोड़ दिया. शुरुआती दौर में एक्टिंग का कोर्स भी किया. अखिलेश को सबसे पहले एक एलबम में काम करने का मौका मिला. बाद में लंबे संघर्ष के बाद छत्तीसगढ़ी और हिंदी फिल्मों में उन्होंने अपना मुकाम हासिल किया.
समाज में आए भटकाव से मिला 'भूलन कांदा'
आर्थिक तंगी से गुजर रही छत्तीसगढ़ी फिल्म इंडस्ट्री
अभिनेता अखिलेश पांडेय ने कहा कि कलाकारों की जिंदगी संघर्ष भरी होती है. फिल्मी दुनिया में अखिलेश महानायक अमिताभ बच्चन को अपना आदर्श मानते हैं. अमिताभ के संघर्ष और कामयाबी से अखिलेश खासा प्रेरित हैं. अखिलेश ने छत्तीसगढ़ी फिल्मों में आर्थिक तंगी की बात कही और सरकार से सपोर्ट ना मिलने का दुःख भी जताया.
शार्ट फिल्म 'द लेंस' को विश्व में मिली सराहना
बता दें कि शार्ट मूवी द लेंस ने हाल ही में रोम इंटरनेशनल मूवी अवार्ड में बेस्ट ड्रामा शार्ट फिल्म का अवार्ड जीता है. द लेंस का यह पांचवां अवार्ड है. इस फिल्म ने 20 इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ऑफिशियल सेलेक्शन पाया है. इससे पहले यह मूवी जर्मनी के बर्लिन, कनाडा के टोरंटो,टर्की के ग्लेडियेटर, लंदन जैसे कई देशों में आयोजित फिल्म फेस्टिवल में शामिल हो चुकी है. आशित चटर्जी द्वारा निर्देशित 'द लेंस' शार्ट मूवी में अभिनेता अखिलेश पांडेय ने मुख्य किरदार निभाया है.