बिलासपुर : प्रदेश में राज्य सरकार का एक साल पूरा होने पर ETV भारत ने बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय से खास बातचीत की. इस दौरान हमनें सरकार के एक साल और विधायक के कामकाज का लेखा-जोखा लिया, जिसमें शैलेष पांडेय ने अपनी और सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.
राज्य सरकार और विधायक शैलेष पांडेय ने गिनाईं उपलब्धियां
- एक साल के दौरान अरपा में दो एनीकट बनाए गए.
- बिलासपुर से हवाई उड़ान के लिए 27 करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की गई.
- बिलासपुर को महानगर बनाया गया.
- बिलासपुर शहर को B ग्रेड में शामिल किया गया.
- पेयजल के लिए दो बैराज बनाए गए हैं. इससे लोगों को भविष्य में जल संकट से जुड़ी समस्यों से राहत मिलेगी.
- भविष्य में अरपा और नगर निगम को लेकर विकास करेंगे.
- बिलासपुर की जरूरतों को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
- साफ-सफाई पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है.
शैलेष पांडेय ने ETV भारत के जरिए जनता को संदेश दिया कि वे लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. सरकार बिलासपुर के विकास लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं.