ETV Bharat / state

राजस्थान के अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर के तोरवा पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है. ऑनलाइन पैसा दोगुना करने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. लोकेशन राजस्थान के अलग अलग इलाकों पर मिला. राजस्थान पुलिस ने दबिश देकर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.

Interstate gang of frauds busted in Rajasthan
राजस्थान के अंतर्राज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश
author img

By

Published : Dec 8, 2022, 1:35 PM IST

बिलासपुर: तोरवा पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के 4 सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन ठगों के द्वारा ऑनलाइन पैसा दोगुना करने का झांसा देकर तोरवा निवासी शिक्षक से ठगी किया गया था. ठगों का लोकेशन राजस्थान में मिलने पर राजस्थान पुलिस की मदद से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

क्या है पूरा मामला: बिलासपुर के तोरवा इलाके के साईं धाम कॉलोनी में रहने वाले शिक्षक से ठगी का मामला सामने आया है. शिक्षक अमलेश लहरी को ठगों ने कमीशन में अधिक राशि का प्रलोभन देकर 21 लाख 53 हजार रुपये की ठगी कर ली थी. इन ठगों ने उनके मोबाइल पर एप के जरिए लिंक भेजा और एप डाउनलोड कराया. जिसके बाद कमीशन का लालच देते हुए उससे रकम की ठगी कर लिया. ठगों ने दो करोड़ रुपए देने का झांसा देकर दस लाख और अधिक देने की मांग की, तब अमलेश को ठगी होने का एहसास हुआ. जिसके बाद इसकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर के तिफरा में परिजनों ने किया स्कूल का घेराव, बदमाशों से हैं परेशान

राजस्थान पुलिस ने दबिश देकर गिरोह को पकड़ा: शिकायत मिलते ही बिलासपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच ने इन ठगों की तलाश शुरू कर दी. खोजबीन में ठगों का लोकेशन राजस्थान के अलग अलग इलाकों पर मिला. राजस्थान पुलिस ने दबिश देकर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें राहुल सुथार, राजकुमार, हेमराज, दीपक वैष्णव को पकड़ लिया. इनके पास से 1 लाख 97 हजार नगद, एक लैपटॉप, 4 मोबाइल और अलग अलग बैंक के एटीएम कार्ड, एक पेटीएम कार्ड और चेक बुक जब्त किया है. उनके खातों में जमा 16 लाख 62 हजार रुपए सीज कराया गया है. साथ ही 4 लाख 46 हजार होल्ड कराया है.

बिलासपुर: तोरवा पुलिस ने अंतरराज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के 4 सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन ठगों के द्वारा ऑनलाइन पैसा दोगुना करने का झांसा देकर तोरवा निवासी शिक्षक से ठगी किया गया था. ठगों का लोकेशन राजस्थान में मिलने पर राजस्थान पुलिस की मदद से 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

क्या है पूरा मामला: बिलासपुर के तोरवा इलाके के साईं धाम कॉलोनी में रहने वाले शिक्षक से ठगी का मामला सामने आया है. शिक्षक अमलेश लहरी को ठगों ने कमीशन में अधिक राशि का प्रलोभन देकर 21 लाख 53 हजार रुपये की ठगी कर ली थी. इन ठगों ने उनके मोबाइल पर एप के जरिए लिंक भेजा और एप डाउनलोड कराया. जिसके बाद कमीशन का लालच देते हुए उससे रकम की ठगी कर लिया. ठगों ने दो करोड़ रुपए देने का झांसा देकर दस लाख और अधिक देने की मांग की, तब अमलेश को ठगी होने का एहसास हुआ. जिसके बाद इसकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

यह भी पढ़ें: बिलासपुर के तिफरा में परिजनों ने किया स्कूल का घेराव, बदमाशों से हैं परेशान

राजस्थान पुलिस ने दबिश देकर गिरोह को पकड़ा: शिकायत मिलते ही बिलासपुर पुलिस व क्राइम ब्रांच ने इन ठगों की तलाश शुरू कर दी. खोजबीन में ठगों का लोकेशन राजस्थान के अलग अलग इलाकों पर मिला. राजस्थान पुलिस ने दबिश देकर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. जिसमें राहुल सुथार, राजकुमार, हेमराज, दीपक वैष्णव को पकड़ लिया. इनके पास से 1 लाख 97 हजार नगद, एक लैपटॉप, 4 मोबाइल और अलग अलग बैंक के एटीएम कार्ड, एक पेटीएम कार्ड और चेक बुक जब्त किया है. उनके खातों में जमा 16 लाख 62 हजार रुपए सीज कराया गया है. साथ ही 4 लाख 46 हजार होल्ड कराया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.