बिलासपुर: कोरोना वायरस का डर इन दिनों लोगों में तेजी से फैल रहा है. भूपेश सरकार लगातार इसे लेकर एतिहात बरत रही है. ऐसे में प्रदेश का एक मात्र गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रावास में रहने वाले करीब 1400 छात्रों को हॉस्टल तत्काल खाली करने का निर्देश जारी किया गया है.
![Instructions to vacate Central University GGU hostel on Corona](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cg-bls-01-coronakadar-av-7203484_14032020181506_1403f_1584189906_1013.jpg)
दरअसल, गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी के विद्या परिषद ने एक आपात बैठक कर शनिवार शाम 6 बजे तक छात्रावास को खाली करने का निर्देश जारी किया है. इसी बीच छात्रों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए हैं. छात्रों को जरूरी सामान अपने साथ ले जाने, जरूरी दस्तावेज देने, विद्युत उपकरणों को बंद करने जैसे जरूरी निर्देश भी दिए गए हैं.
कोरोना वायरस महामारी घोषित
जिले की बात करें, तो शहर में 6 से अधिक लोग कोरोना के संदिग्ध पाए जाने की जानकारी है. साथ ही पूरे देश में कोरोना पीड़ितों की संख्या 80 से अधिक हो गई है, जिसे देखते हुए WHO ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है.