ETV Bharat / state

भारत में डबल डेकर मालगाड़ी और डबल डेकर यात्री ट्रेनों का संचालन, जानिए कैसे शुरू होगी सेवा ? - भारत मे यहां चलती है डबल डेकर ट्रेन

रेलवे बोर्ड पूरे देश मे डबल डेकर मालगाड़ी चलाने की योजना बना रहा है. इसके लिए सर्वे का काम शुरू कर (Indian Railways operate double decker goods trains) दिया गया है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही यह सेवा शुरू हो जाएगी. इससे रेलवे को काफी फायदा होगा.

double decker passenger trains
भारत में डबल डेकर मालगाड़ी
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 11:56 PM IST

बिलासपुर: रेलवे बोर्ड ने देश में डबल डेकर माल गाड़ी चलाने की योजना तैयार की है. इसके लिए बोर्ड ने देश के सभी जोन को एक पत्र भेजा है. डबल डेकर माल गाड़ी चलाने के लिए टनल, ब्रिज और अन्य जानकारी तत्काल देने के लिए कहा गया है. सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही देश के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी डबल डेकर मालगाड़ी दौड़ने (Railway new experiment on freight and passenger transport) लगेंगी. इस योजना के सफल होने के बाद बोर्ड डबल डेकर यात्री ट्रेनें चलाने की (Indian Railways operate double decker goods trains) भी योजना बना सकता है.

डबल डेकर यात्री ट्रेनों से लोगों को होगा फायदा: यदि ऐसा हुआ तो आने वाले समय में रिजर्वेशन में नो रूम की शिकायत खत्म हो जाएगी और आसानी से यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल जाएगी. इससे यात्रा तो आसान होगी ही साथ ही रेलवे को अधिक कमाई भी होगी

भारत में डबल डेकर मालगाड़ी !

विदेश के तर्ज पर लिया गया है फैसला: देश में कोयले की संकट के कारण कई राज्यों में पावर प्लांट बंद होने की कगार पर आ गए हैं. वहीं माल लदान में भी तेजी से वृद्धि नहीं हो रही है. ऐसे में रेलवे बोर्ड ने माल लदान के लिए पूरे देश में यात्री ट्रेनों को कैंसिल करना शुरू कर दिया है. बिलासपुर जोन की लगभग 35 यात्री ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. इन सब से निपटने के लिए रेलवे बोर्ड ने विदेशों की तरह देश में भी डबल डेकर माल गाड़ी चलाने का फैसला लिया है. उसे शुरू करने के लिए संभावनाओं की तलाश शुरू कर दी गई है.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से मांगी गई है जानकारी: रेलवे बोर्ड द्वारा देश के सभी जोन के साथ ही एसईसीआर को पत्र भेजकर डबल डेकर माल गाड़ी चलाने के संबंध में जानकारी मांगी गई है. इस दौरान मालगाड़ी के रूट में पड़ने वाले टनल, ब्रिज और अन्य रुकावट संबंधी जानकारी मांगी गई है. इन टनल और ब्रिज से डबल डेकर मालगाड़ी गुजर पाएगी या नहीं. इसकी रिपोर्ट तत्काल देने के लिए कहा गया है. इसके अलावा अन्य मुश्किलों के संबंध में जानकारी मांगी गई है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही एसईसीआर में डबल डेकर मालगाड़ी का परिचालन शुरू हो जाएगा. वहीं तेजी से कोयले और अन्य सामानों की सप्लाई की जा सकेगी।

यात्री ट्रेनों को भी डबल डेकर बनाया जाएगा: रेलवे बोर्ड ने डबल डेकर माल गाड़ी चलाने की योजना तैयार की है. यदि यह योजना सफल रही तो आने वाले समय में यात्री ट्रेनों को भी डबल डेकर बनाया जाएगा. यानी ऊपर और नीचे दोनों डिब्बों पर यात्री सफर करेंगे. यदि ऐसा हुआ तो आने वाले समय में आरक्षण में वेटिंग की समस्या खत्म हो जाएगी और आसानी से यात्री ट्रेनों में स्लीपर कोच में सफर कर सकेंगे और समय की कमी के साथ ही सुविधाएं मिलने पर यात्रियों की यात्रा आसान हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: माल ढुलाई में बिलासपुर रेलवे अव्वल, 150 मिलियन टन का पार किया आंकड़ा

रेलवे करेगी टू इन वन ट्रेन कोच का निर्माण: डबल डेकर मालगाड़ी और यात्री ट्रेनों के अलावा सरकार एक नया कॉन्सेप्ट भी ला रही है. 160 करोड रुपए की लागत से टू इन वन दो डबल डेकर ट्रेन का निर्माण किया जा रहा है. इस ट्रेन में यात्री सफर भी कर पाएंगे और माल लदान भी किया जाएगा. 20 कोच वाली इस टू इन वन ट्रेन के नीचे माल लदान किया जाएगा. वहीं ऊपरी कोच में यात्री सफर करेंगे.

भारत मे यहां चलती है डबल डेकर ट्रेन: देश के कुछ हिस्सों में अभी डबल डेकर ट्रेन चलाई जा रही है. पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद के बीच डबल डेकर यात्री ट्रेन का परिचालन लंबे समय से हो रहा है. मुंबई से मडगांव के बीच डबल डेकर एसी ट्रेन चलती है. इसके अलावा चेन्नई से बेंगलुरु के बीच डबल डेकर यात्री ट्रेन चलती है, साथ ही राजस्थान के कुछ हिस्सों में डबल डेकर ट्रेन चलाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: "सुपर शेषनाग" लंबाई देखकर दंग रह जाएंगे आप

रेलवे अधिकारी ने योजना के बारे में क्या कहा ?: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी साकेत रंजन ने बताया कि अभी कोई योजना तो नहीं है. लेकिन रेलवे बोर्ड द्वारा उन्हें एक पत्र प्राप्त हुआ है. जिसमें डबल डेकर ट्रेन चलाने के संबंध में गतिरोध और ब्रिज के साथ ही टनल की जानकारी मांगी गई है. जिस तरह सभी जोन पत्र के जवाब में सारी जानकारी देंगे वैसे ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भी पूरी जानकारी देगी.

इसके बाद बोर्ड फैसला लेगी की देश के कौन कौन से जोन में डबल डेकर माल गाड़ियां चलाई जाएंगी. सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कहा कि निश्चित तौर पर यदि डबल डेकर मालगाड़ी के साथ ही यात्री ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी लाभ होगा. अभी जोन की कोई योजना नहीं है. उनसे रिपोर्ट मांगा गया है और यदि बोर्ड का निर्देश प्राप्त होगा तो कवायद शुरू कर दी जाएगी और आने वाले समय मे यहां से सभी बाधाओं को दूर करने के बाद डबल डेकर मालगाड़ी और यात्री ट्रेनें चलाए जाने का रास्ता साफ हो जाएगा.

बिलासपुर: रेलवे बोर्ड ने देश में डबल डेकर माल गाड़ी चलाने की योजना तैयार की है. इसके लिए बोर्ड ने देश के सभी जोन को एक पत्र भेजा है. डबल डेकर माल गाड़ी चलाने के लिए टनल, ब्रिज और अन्य जानकारी तत्काल देने के लिए कहा गया है. सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही देश के साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में भी डबल डेकर मालगाड़ी दौड़ने (Railway new experiment on freight and passenger transport) लगेंगी. इस योजना के सफल होने के बाद बोर्ड डबल डेकर यात्री ट्रेनें चलाने की (Indian Railways operate double decker goods trains) भी योजना बना सकता है.

डबल डेकर यात्री ट्रेनों से लोगों को होगा फायदा: यदि ऐसा हुआ तो आने वाले समय में रिजर्वेशन में नो रूम की शिकायत खत्म हो जाएगी और आसानी से यात्रियों को कंफर्म टिकट मिल जाएगी. इससे यात्रा तो आसान होगी ही साथ ही रेलवे को अधिक कमाई भी होगी

भारत में डबल डेकर मालगाड़ी !

विदेश के तर्ज पर लिया गया है फैसला: देश में कोयले की संकट के कारण कई राज्यों में पावर प्लांट बंद होने की कगार पर आ गए हैं. वहीं माल लदान में भी तेजी से वृद्धि नहीं हो रही है. ऐसे में रेलवे बोर्ड ने माल लदान के लिए पूरे देश में यात्री ट्रेनों को कैंसिल करना शुरू कर दिया है. बिलासपुर जोन की लगभग 35 यात्री ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. इन सब से निपटने के लिए रेलवे बोर्ड ने विदेशों की तरह देश में भी डबल डेकर माल गाड़ी चलाने का फैसला लिया है. उसे शुरू करने के लिए संभावनाओं की तलाश शुरू कर दी गई है.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से मांगी गई है जानकारी: रेलवे बोर्ड द्वारा देश के सभी जोन के साथ ही एसईसीआर को पत्र भेजकर डबल डेकर माल गाड़ी चलाने के संबंध में जानकारी मांगी गई है. इस दौरान मालगाड़ी के रूट में पड़ने वाले टनल, ब्रिज और अन्य रुकावट संबंधी जानकारी मांगी गई है. इन टनल और ब्रिज से डबल डेकर मालगाड़ी गुजर पाएगी या नहीं. इसकी रिपोर्ट तत्काल देने के लिए कहा गया है. इसके अलावा अन्य मुश्किलों के संबंध में जानकारी मांगी गई है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही एसईसीआर में डबल डेकर मालगाड़ी का परिचालन शुरू हो जाएगा. वहीं तेजी से कोयले और अन्य सामानों की सप्लाई की जा सकेगी।

यात्री ट्रेनों को भी डबल डेकर बनाया जाएगा: रेलवे बोर्ड ने डबल डेकर माल गाड़ी चलाने की योजना तैयार की है. यदि यह योजना सफल रही तो आने वाले समय में यात्री ट्रेनों को भी डबल डेकर बनाया जाएगा. यानी ऊपर और नीचे दोनों डिब्बों पर यात्री सफर करेंगे. यदि ऐसा हुआ तो आने वाले समय में आरक्षण में वेटिंग की समस्या खत्म हो जाएगी और आसानी से यात्री ट्रेनों में स्लीपर कोच में सफर कर सकेंगे और समय की कमी के साथ ही सुविधाएं मिलने पर यात्रियों की यात्रा आसान हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: माल ढुलाई में बिलासपुर रेलवे अव्वल, 150 मिलियन टन का पार किया आंकड़ा

रेलवे करेगी टू इन वन ट्रेन कोच का निर्माण: डबल डेकर मालगाड़ी और यात्री ट्रेनों के अलावा सरकार एक नया कॉन्सेप्ट भी ला रही है. 160 करोड रुपए की लागत से टू इन वन दो डबल डेकर ट्रेन का निर्माण किया जा रहा है. इस ट्रेन में यात्री सफर भी कर पाएंगे और माल लदान भी किया जाएगा. 20 कोच वाली इस टू इन वन ट्रेन के नीचे माल लदान किया जाएगा. वहीं ऊपरी कोच में यात्री सफर करेंगे.

भारत मे यहां चलती है डबल डेकर ट्रेन: देश के कुछ हिस्सों में अभी डबल डेकर ट्रेन चलाई जा रही है. पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद के बीच डबल डेकर यात्री ट्रेन का परिचालन लंबे समय से हो रहा है. मुंबई से मडगांव के बीच डबल डेकर एसी ट्रेन चलती है. इसके अलावा चेन्नई से बेंगलुरु के बीच डबल डेकर यात्री ट्रेन चलती है, साथ ही राजस्थान के कुछ हिस्सों में डबल डेकर ट्रेन चलाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: "सुपर शेषनाग" लंबाई देखकर दंग रह जाएंगे आप

रेलवे अधिकारी ने योजना के बारे में क्या कहा ?: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी साकेत रंजन ने बताया कि अभी कोई योजना तो नहीं है. लेकिन रेलवे बोर्ड द्वारा उन्हें एक पत्र प्राप्त हुआ है. जिसमें डबल डेकर ट्रेन चलाने के संबंध में गतिरोध और ब्रिज के साथ ही टनल की जानकारी मांगी गई है. जिस तरह सभी जोन पत्र के जवाब में सारी जानकारी देंगे वैसे ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे भी पूरी जानकारी देगी.

इसके बाद बोर्ड फैसला लेगी की देश के कौन कौन से जोन में डबल डेकर माल गाड़ियां चलाई जाएंगी. सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कहा कि निश्चित तौर पर यदि डबल डेकर मालगाड़ी के साथ ही यात्री ट्रेनों के चलने से यात्रियों को काफी लाभ होगा. अभी जोन की कोई योजना नहीं है. उनसे रिपोर्ट मांगा गया है और यदि बोर्ड का निर्देश प्राप्त होगा तो कवायद शुरू कर दी जाएगी और आने वाले समय मे यहां से सभी बाधाओं को दूर करने के बाद डबल डेकर मालगाड़ी और यात्री ट्रेनें चलाए जाने का रास्ता साफ हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.