ETV Bharat / state

कोरोना काल में SECR के कर्मचारियों ने यात्रियों को बांटे 6 लाख 91 हजार फूड पैकेट - Railway worker distributed food to passengers

लॉकडाउन के दौरान रेलकर्मियों ने मानवता और संवेदशीलता दिखते हुए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने वाले 6 लाख 91 हजार 603 यात्रियों को फूड पैकेट बांटे हैं. साथ ही उनके लिए बोतल बंद पानी की व्यवस्था की है.

Latest news of Shramik Special Train
यात्रियों के लिए समर्पित दिखे रेलकर्मी
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 12:23 PM IST

Updated : Jul 1, 2020, 4:54 PM IST

बिलासपुर: रेलवे प्रशासन की ओर से लॉकडाउन के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों को अलग-अलग जगह से लाने और ले जाने के लिए लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. भारतीय रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए अपने मिशन 'घर वापसी' को गति प्रदान करते के लिए ज्यादा से ज्यादा गाड़ियों का परिचालन कर रहा है. वहीं लॉकडाउन के इस कठिन परिस्थिति में भी रेलवे प्रशासन की ओर से IRCTC के माध्यम से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने और समाप्त होने वाली सभी गाड़ियों के सभी मजदूरों के लिए नाश्ता, भोजन और पानी की व्यवस्था की जा रही है.

Latest news of Shramik Special Train
रेलकर्मी यात्रियों के लिए मुफ्त में कर रहे है पानी की व्यवस्था

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन सभी श्रमिकों को पर्याप्त मात्रा में भोजन उपलब्ध कराने के काम कर रहा है. इस बीच दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली सभी श्रमिक स्पेशल गाड़ियों में यात्रा करने वाले सभी श्रमिकों को तय समय पर खानपान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रमुख स्टेशनों में वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी योजनाबद्ध तरीके से पालियों के मुताबिक लगाई गई. साथ ही उनकी लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है. ताकि ड्यूटी में तैनात कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी को भोजन सामग्री और बोतल बंद पानी लगातार उपलब्ध करा सकें.

Latest news of Shramik Special Train
रेलवे प्रशासन की ओर की जा रही है यात्रियों की मदद

रेलवे का बड़ा योगदान

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 1 मई से अब तक उपलब्धि हासिल करते हुए 440 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करने वाले 6 लाख 91 हजार 603 से ज्यादा लोगों को भोजन पैकेट बांटे हैं. साथ ही 9 लाख 36 हजार 703 लीटर बोतलबंद पानी भी यात्रियों के लिए उपलब्ध कराया गया है.

रायपुर रेलवे स्टेशन पर भी दी जा रही है सुविधा

दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेलमंडल में लगातार यात्री ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. इसके साथ ही श्रमिक स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है. इन ट्रेनों में आवश्यकतानुसार भोजन और पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके साथ ही समय-समय पर यात्रियों के लिए चिकित्सा सुविधा भी दी जा रही है. इसके अलावा रायपुर रेलमंडल यात्रियों को उनके कहने पर आवश्यक वस्तुएं भी उपलब्ध करा रहा है.

पढ़ें: रायपुर रेलमंडल रख रहा यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल

रायपुर रेलवे स्टेशन में जांच के किए गए हैं इंतजाम

12 मई से छत्तीसगढ़ में श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जिसमें हजारों श्रमिक दूसरे राज्यों से अपने राज्य वापस आ रहे हैं. श्रमिकों के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य जांच के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसमें सभी श्रमिकों को एक-एक बोगी से बाहर निकालकर उन्हें लाइन में खड़ा कर आगे भेजा जाता है. जहां उनके ब्लड सैंपल लिए जाते हैं. इसके साथ ही सभी यात्रियों को और उनके सामानों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. रायपुर रेलवे सभी आने वाले यात्रियों के नाम और पता लिखकर उन्हें बसों के जरिए जिलों में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज रहा है.

बिलासपुर: रेलवे प्रशासन की ओर से लॉकडाउन के कारण विभिन्न स्थानों पर फंसे प्रवासी मजदूरों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों और अन्य व्यक्तियों को अलग-अलग जगह से लाने और ले जाने के लिए लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. भारतीय रेलवे श्रमिक स्पेशल ट्रेनों के जरिए अपने मिशन 'घर वापसी' को गति प्रदान करते के लिए ज्यादा से ज्यादा गाड़ियों का परिचालन कर रहा है. वहीं लॉकडाउन के इस कठिन परिस्थिति में भी रेलवे प्रशासन की ओर से IRCTC के माध्यम से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने और समाप्त होने वाली सभी गाड़ियों के सभी मजदूरों के लिए नाश्ता, भोजन और पानी की व्यवस्था की जा रही है.

Latest news of Shramik Special Train
रेलकर्मी यात्रियों के लिए मुफ्त में कर रहे है पानी की व्यवस्था

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन सभी श्रमिकों को पर्याप्त मात्रा में भोजन उपलब्ध कराने के काम कर रहा है. इस बीच दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली सभी श्रमिक स्पेशल गाड़ियों में यात्रा करने वाले सभी श्रमिकों को तय समय पर खानपान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रमुख स्टेशनों में वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी योजनाबद्ध तरीके से पालियों के मुताबिक लगाई गई. साथ ही उनकी लगातार मॉनिटरिंग भी की जा रही है. ताकि ड्यूटी में तैनात कर्मचारी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी को भोजन सामग्री और बोतल बंद पानी लगातार उपलब्ध करा सकें.

Latest news of Shramik Special Train
रेलवे प्रशासन की ओर की जा रही है यात्रियों की मदद

रेलवे का बड़ा योगदान

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने 1 मई से अब तक उपलब्धि हासिल करते हुए 440 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से यात्रा करने वाले 6 लाख 91 हजार 603 से ज्यादा लोगों को भोजन पैकेट बांटे हैं. साथ ही 9 लाख 36 हजार 703 लीटर बोतलबंद पानी भी यात्रियों के लिए उपलब्ध कराया गया है.

रायपुर रेलवे स्टेशन पर भी दी जा रही है सुविधा

दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेलमंडल में लगातार यात्री ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. इसके साथ ही श्रमिक स्पेशल ट्रेन भी चलाई जा रही है. इन ट्रेनों में आवश्यकतानुसार भोजन और पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके साथ ही समय-समय पर यात्रियों के लिए चिकित्सा सुविधा भी दी जा रही है. इसके अलावा रायपुर रेलमंडल यात्रियों को उनके कहने पर आवश्यक वस्तुएं भी उपलब्ध करा रहा है.

पढ़ें: रायपुर रेलमंडल रख रहा यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल

रायपुर रेलवे स्टेशन में जांच के किए गए हैं इंतजाम

12 मई से छत्तीसगढ़ में श्रमिक स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है, जिसमें हजारों श्रमिक दूसरे राज्यों से अपने राज्य वापस आ रहे हैं. श्रमिकों के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य जांच के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसमें सभी श्रमिकों को एक-एक बोगी से बाहर निकालकर उन्हें लाइन में खड़ा कर आगे भेजा जाता है. जहां उनके ब्लड सैंपल लिए जाते हैं. इसके साथ ही सभी यात्रियों को और उनके सामानों को सैनिटाइज भी किया जा रहा है. रायपुर रेलवे सभी आने वाले यात्रियों के नाम और पता लिखकर उन्हें बसों के जरिए जिलों में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भेज रहा है.

Last Updated : Jul 1, 2020, 4:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.