बिलासपुर: बिल्हा थाना क्षेत्र में इन दिनों राशन की दुकानों में हो रही चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं. राशन की दुकानों से चोर पलभर में राशन लेकर रफूचक्कर हो रहे हैं. यह गिरोह चकरभाटा, हिर्री और बिल्हा थाना क्षेत्र में सक्रिय है, जो सरकारी राशन दुकानों में हाथ साफ कर रहा है.
जानकारी के मुताबिक बिल्हा के हथिनी राशन दुकान से चोरों ने लाखों का अनाज पार कर दिया, तो वहीं चकरभाटा में भी चोर लाखों रुपए का राशन ले उड़े. शुक्रवार रात को फिर चोर सरकारी राशन दुकान का ताला तोड़कर 120 बोरी चावल ले गए. साथ ही 2 बोरी चना लेकर रफूचक्कर हो गए. जब सेल्समैन अजय शंकर शनिवार को चोरी की जानकारी लगी, तो उसने चकरभाटा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
![Theft in ration shop](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/cgc-bls-bilha-01-rashanchorgiroh-avb-10066_06062020164930_0606f_1591442370_146.jpg)
नहीं रुक रहीं चोरी की वारदातें
चकरभाटा पुलिस ने सेल्समैन की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं राशन दुकानों से हो रही चोरी के मामले में पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है. सरकारी राशन दुकानों के जिम्मेदार अधिकारी चोरी की घटनाओं के बाद भी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं हैं, जिससे चोर गिरोह के हौंसले बढ़ गए हैं.