बिलासपुर: लगातार दो तारीख टलने के बाद आखिरकार आधुनिकता से परिपूर्ण अपेक्स बैंक के बिलासपुर शाखा मुख्यालय का उद्घाटन किया गया. इस दौरान पुराने दिनों को याद किया गया. उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ अपेक्स बैंक के अध्यक्ष ने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि जब सहकारिता का निर्माण बिलासपुर में किया गया था तो उस समय वे मौजूद थे. जिस विकास का मापदंड उन्होंने तय किया था, उसे भाजपा की 15 साल की सरकार में पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया, लेकिन एक बार फिर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दी गई जिम्मेदारी को निभाने और किसानों के हित में काम करने के लिए यह पद संभाला है.
रिनोवेशन के बाद आधुनिकता से परिपूर्ण हो चुके भवन के उद्घाटन समारोह में दो तिथियां पहले ही टाली जा चुकी थी और तीसरी तिथि में भवन का उद्घाटन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में सहकारिता के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण चौहान और शहर के महापौर रामशरण यादव मौजूद रहे. मीडिया से बात करते हुए अपेक्स बैंक के अध्यक्ष बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमें पॉजिटिव होकर काम करने का आदेश दिया है.
पढ़ें-MLA गुलाब कमरो ने मनेंद्रगढ़वासियों को दी लगभग 60 लाख रुपये की सौगात
भाजपा पर हुए हमलावर
बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि उन्हें अध्यक्ष के पद पर लंबे समय तक रहने की लालसा नहीं है, लेकिन जितना समय मिला है, उसमें किसान की उन्नति, खुशहाली ही उनका लक्ष्य है. भाजपा पर हमला करते हुए बैजनाथ चंद्राकर ने कहा कि विपक्ष आज 9 हजार करोड़ का हिसाब मांग रही है, लेकिन किसानों को केवल 300 रुपये बोनस देने की बात करने वाली भाजपा के लोग उसका हिसाब देने में असमर्थ है.