गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में लगातार कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ते जा रही है. पहले गौरेला पुलिस थाने में तीन पुलिस कर्मियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद अब जनपद पंचायत पेंड्रा के 2 कर्मचारी जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने दोनों कर्मचारियों को इलाज के लिए कोविड-19 अस्पताल बिलासपुर भेज दिया है.
पढ़ें: जगदलपुर : 3 पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, भानपुरी थाना सील
नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार
दरअसल प्रदेश में कोरोना का रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, तो वहीं ग्रीन जोन रहे जिले में गौरेला थाने में पदस्थ 3 पुलिस कर्मियों के बाद अब जनपद पंचायत पेन्ड्रा के 2 कर्मचारियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. एहतियातन स्वास्थ्य विभाग ने जनपद पंचायत पेंड्रा के कर्मचारियों की सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेज दिया था, जिसमें पेंड्रा जनपद पंचायत में कार्यरत 2 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग ने उनके संपर्क में आए सभी लोगों के सैंपल जांच के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही जनपद पंचायत भवन को सैनिटाइज कर सुरक्षा के कदम उठाए जा रहे है. दोनों संक्रमितों को इलाज के लिए कोविड 19 हॉस्पिटल इलाज के लिए भेजा गया है.
पढ़ें: COVID 19 UPDATE: छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ा कोरोना संक्रमण, कुल केस 5,246
कोरोना को काबू करने की कोशिश
बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. शनिवार देर रात प्रदेश में कुल 243 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हजार 246 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें तो 1564 हो गई है. राज्य में कोरोना संक्रमण से 24 लोगों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें: भारत में सामुदायिक स्तर पर फैल रही कोविड-19 महामारी : आईएमए
प्रदेश में फिर से लॉकडाउन
वहीं कोरोना संक्रमण केस में लगातार बढ़ोतरी को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में 21 जुलाई के बाद फिर से लॉकडाउन की घोषणा की है. हालांकि इसकी कमान कलेक्टर को सौंपी गई है. जिन जिलों में कोरोना के केस ज्यादा बढ़ रहे है वहां लॉकडाउन लगाया जा रहा है. कांकेर और बलौदाबाजार में लॉकडाउन लगा दिया गया है. कांकेर कलेक्टर के एल चौहान ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए 21 जुलाई की रात 12 बजे से आवश्यक सेवा को छोड़कर बाकी सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी है. जिला प्रशासन अधिकारियों के अनुसार हरेली के बाद रायपुर में लॉकडाउन करने की तैयारी है, लेकिन इसका प्रारूप अभी तैयार नहीं हुआ है, सूत्रों के अनुसार अगर पूर्ण लॉकडाउन भी हुआ तो रायपुर में समय सीमा के भीतर राशन, डेयरी, खाना-पान की दुकानें और दवा दुकानों समेत जरूरी सेवाओं को संचालन की अनुमति होगी.