बिलासपुर: PDS के चावल की तस्करी का मामला सामने आया है. बिल्हा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चावल से भरे ट्रक को जब्त कर लिया है. बता दें कि ट्रक ड्राइवर के पास चावल को लेकर कोई वैध दस्तावेज नहीं थे. ऐसे में पुलिस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बिल्हा में लंबे समय से चावल की अफरातफरी की जानकारी स्थानीय पुलिस को मिल रही थी.
बिल्हा पुलिस ने इसके लिए अपने मुखबिरों को भी सतर्क कर दिया था. शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर एक ट्रक चावल पकड़ लिया गया. प्रशिक्षु डीएसपी सृष्टि चंद्राकर ने बताया कि जानकारी मिलते ही राम सप्ताह चौक पर घेराबंदी की गई थी. पामगढ़ से आ रहे एक ट्रक को रोककर जांच और पूछताछ की गई, तो उसमें चावल के बोरे मिले. पूछताछ में ड्राइवर कोई कागजात नहीं दिखा सका. पुलिस ने चावल समेत ट्रक को जब्त कर लिया है. बता दें कि जब्त चावल की कीमत लगभग 1 लाख रुपए है.
पढ़ें: भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने की राज्यपाल से मुलाकात, कांग्रेस पर लगाया दबाव बनाने का आरोप
इन बिंदुओं पर जांच टिकी
बिल्हा के ग्रामीण इलाके में पिछले दो माह में राशन चोरी के लगभग 6 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें चोर गिरोह ने सरकारी राशन दुकानों से लाखों के माल पर हाथ साफ किया है. अब चावल के इस तरह पकड़े जाने से पुलिस बारीकी से यह जानने में जुट गई है कि चावल कहां से लाया जा रहा था और इसे कहां खपाया जाना था.
इन तथ्यों की भी जांच की जा रही है कि क्या इस मामले के तार राशन की चोरी से जुड़े हैं. पुलिस ट्रक चालक से कड़ाई से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने यह अंदेशा भी जताया है कि क्या कोई बिचौलिया खुली मात्रा में चावल जमा कर उसे चोरी-छिपे खपाने की फिराक में था.