गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मुख्यमंत्री के सख्त निर्देश के बाद भी सीमावर्ती मध्यप्रदेश से अवैध धान छत्तीसगढ़ में आने का सिलसिला जारी है. एक ऐसा ही वीडियो मोबाइल के कैमरे में कैद हुआ, जिसमे मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ लाए गए अवैध धान को खाली कर भाग रहा पिकअप वाहन दिख रहा है. मामले की जानकारी के बाद प्रशासन ने धान को जब्त कर लिया है.
नवगाठित जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मध्यप्रदेश का धान छत्तीसगढ़ में खपाने का सिलसिला जारी है. 5 दिन पहले मध्यप्रदेश के अनुपपुर जिले के उमरिया का रहने वाले शिवम गुप्ता उर्फ रसु के द्वारा धान छत्तीसगढ़ में खपाने की बात सामने आई थी. देर रात दो पिकअप वाहन से मध्यप्रदेश के वेंकटनगर से छत्तीसगढ़ के सिवनी गांव में धान लाने की सूचना मिली थी. कुछ लोग मौके पर पहुंचे तो मध्यप्रदेश के धान तस्कर डर से पिकअप वाहन को रफ्तार से मध्यप्रदेश की सीमा में ले गये. जिसका वीडियो भी सामने आया है.
पढ़ें-अवैध धान परिवहन: केशकाल में 43 क्विंटल धान समेत 1 ट्रैक्टर जब्त
65 बोरी धान जब्त किया गया
वाहन में धान की कुछ बोरियां दिख रही है, जिसे तस्कर खाली नहीं कर पाए और सिवनी का गुजर नाला पार करके मध्यप्रदेश भाग निकले. हालांकि मध्यप्रदेश के वेंकटनगर के कुछ धान तस्कर भी काफी समय तक छत्तीसगढ़ की सीमा में बैठे रहे. जिसके बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस देर रात मौके पर पहुंची और 65 बोरी धान को जब्त किया