बिलासपुर : आईजी रतनलाल डांगी का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. फिटनेस के लिए जारी किए गए आईजी के वीडियो की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. डांगी का ये फिटनेस वीडियो अब तक एक करोड़ लोगों तक पहुंच चुका है.
बिलासपुर आईजी रतनलाल डांगी सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहते हैं. डांगी अपने पोस्ट के जरिए युवाओं को फिटनेस के लिए प्रेरित भी करते हैं. रविवार को उन्होंने फेसबुक पर फिटनेस से जुड़ा एक वीडियो अपलोड किया था. वीडियो को अब तक 40 लाख लोग देख चुके हैं और करीब 40 हजार लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है. कई लोगों ने इसे शेयर किया है. ये वीडियो एक करोड़ लोगों तक पहुंच चुका है.
चकरभाठा एयरपोर्ट में व्यवस्था दुरुस्त करने संभागायुक्त ने दिए निर्देश
डांगी बने फिटनेस गुरू
आईजी रतनलाल डांगी पुलिसकर्मियों को फिट रहने के लिए लगातार प्रेरित करते रहते हैं. अच्छा प्रयास करने वाले पुलिसकर्मियों को डांगी प्रोत्साहित भी करते हैं. साथ ही फिटनेस के लिए फेसबुक पेज पर वीडियो भी अपलोड करते रहते हैं. उनका मानना है कि बेसिक पुलिसिंग के लिए वे लगातार काम कर रहे हैं. फिट रहने के लिए लगातार प्रयास की जरूरत होती है.
वायरल वीडियो ने किया कमाल
रविवार को जारी 15 सेकेंड के वीडियो में उन्होंने युवकों के लिए संदेश दिया है. उनका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.
आईजी रतनलाल डांगी ने बिलासपुर आईजी का पदभार लेने से पहले ही अपना नंबर सार्वजनिक किया था, साथ ही लोगों को अपनी शिकायतें इस नंबर पर भेजने के लिए कहा था. उन्होंने रेंज के सभी अधिकारियों को ठगी के मामले में तेजी से जांच करने के निर्देश दिए थे. इसके बाद धोखाधड़ी के पुराने मामलोें में पुलिस जांच कर जुर्म दर्ज कर रही है.