ETV Bharat / state

मरवाही उपचुनाव को लेकर आईजी दीपांशु काबरा ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश - आईजी दीपांशु काबरा

मरवाही उपचुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद संभाग के पुलिस महानिरीक्षक गुरुवार को गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के दौरे पर रहे. जिला मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और मरवाही उपचुनाव में निष्पक्ष होकर मतदान करवाने के निर्देश दिए.

IG Dipanshu Kabra in marwahi
आईजी दीपांशु काबरा का मरवाही दौरा
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 1:07 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही उपचुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद संभाग के पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा गुरुवार को जिले के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पर पहुंचकर बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से चर्चा की और उनका मनोबल बढ़ाने के साथ निष्पक्ष होकर काम करने को कहा. जिला मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और मरवाही उपचुनाव में निष्पक्ष होकर मतदान करवाने के निर्देश दिए. इस दौरान जिले के एसपी सूरज सिंह परिहार भी आईजी दीपांशु काबरा के साथ मौजूद रहे.

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और मरवाही विधायक अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई मरवाही विधानसभा सीट पर चुनाव होना है.

पढ़ें-मरवाही उपचुनाव: तारीखों की घोषणा से पहले कलेक्टर ने ली पत्रकारों की बैठक

मरवाही विधानसभा क्षेत्र में चुनाव महत्वपूर्ण और प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि इसकी सीमाएं पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के साथ कई जिलों से भी लगती है. जिला मुख्यालय और दो नगर पंचायत कोटा विधानसभा क्षेत्र में भी आते हैं. इन्हीं कारणों से प्रशासन चुनाव को लेकर विशेष तैयारियां कर रहा है. बता दें कि गौरेला पेंड्रा मरवाही के नया जिला बनने के बाद से यहां ज्यादातर कर्मचारियों की नियुक्ति भी नहीं हुई है. साथ ही जो कर्मचारी नियुक्त हैं, उन्हें चुनाव का ज्यादा अनुभव भी नहीं है. जिसे लेकर जिला प्रशासन काफी सजग नजर आ रहा है. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए मीडिया की भूमिका भी अहम है.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही उपचुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद संभाग के पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा गुरुवार को जिले के दौरे पर रहे. यहां उन्होंने छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश की सीमा पर पहुंचकर बॉर्डर पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों से चर्चा की और उनका मनोबल बढ़ाने के साथ निष्पक्ष होकर काम करने को कहा. जिला मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली और मरवाही उपचुनाव में निष्पक्ष होकर मतदान करवाने के निर्देश दिए. इस दौरान जिले के एसपी सूरज सिंह परिहार भी आईजी दीपांशु काबरा के साथ मौजूद रहे.

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और मरवाही विधायक अजीत जोगी के निधन के बाद खाली हुई मरवाही विधानसभा सीट पर चुनाव होना है.

पढ़ें-मरवाही उपचुनाव: तारीखों की घोषणा से पहले कलेक्टर ने ली पत्रकारों की बैठक

मरवाही विधानसभा क्षेत्र में चुनाव महत्वपूर्ण और प्रशासन के लिए चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि इसकी सीमाएं पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के साथ कई जिलों से भी लगती है. जिला मुख्यालय और दो नगर पंचायत कोटा विधानसभा क्षेत्र में भी आते हैं. इन्हीं कारणों से प्रशासन चुनाव को लेकर विशेष तैयारियां कर रहा है. बता दें कि गौरेला पेंड्रा मरवाही के नया जिला बनने के बाद से यहां ज्यादातर कर्मचारियों की नियुक्ति भी नहीं हुई है. साथ ही जो कर्मचारी नियुक्त हैं, उन्हें चुनाव का ज्यादा अनुभव भी नहीं है. जिसे लेकर जिला प्रशासन काफी सजग नजर आ रहा है. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव के लिए मीडिया की भूमिका भी अहम है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.