बिलासपुर: गुरुवार को एक शख्स मस्तूरी थाने पहुंचा और पुलिसकर्मियों को बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. इस पर पुलिस सकते मे आ गई और युवक को थाने में ही बैठाकर बताए गए घटनास्थल पर पहुंची. वहां जाकर देखा तो घर में ताला लगा हुआ था. ताला खोलकर घर के अंदर गए तो महिला की लाश पड़ी हुई थी. पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ की तो महिला का नाम चंद्रिका बाई बताया. पूछताछ में पता चला कि आरोपी हमेशा अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करते हुए उसके साथ मारपीट करता था.Husband kills wife in in Masturi
छत्तीसगढ़ से अगवा नाबालिग को हरियाणा में बेचा, बंधक बनाकर रखा, सात आरोपी गिरफ्तार
मस्तूरी थानाक्षेत्र में पति ने पत्नी की हत्या की: मस्तूरी थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी नूपुर उपाध्याय ने घटना के संबंध में बताया " लिमहरा गांव में रहने वाला शंकरलाल सूर्यवंशी रोज मजदूरी का काम करता था. बुधवार रात किसी बात को लेकर पत्नी के साथ जमकर मारपीट की. इस बीच लड़ाई झगड़े की आवाज पड़ोसियों ने भी सुनी. कुछ देर बाद आरोपी घर में तालाबंद कर चला गया. रातभर इधर उधर घूमने के बाद गुरुवार सुबह मस्तूरी थाना पहुंचा और हत्या की बात बताई. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई होगी. wife Murderon suspicion of character in Bilaspur