बिलासपुर: सरकंडा थाना क्षेत्र में अशोक नगर के पास से गुजरने वाले लोगों ने दो महिलाओं को गंभीर हालत में सड़क पर पड़ा हुआ देखा तो डायल 112 को सूचना दी. आरक्षक राजेश और 112 का ड्राइवर संदीप गोस्वामी मौके पर पहुंचे और खून से लथपथ दोनों घायलों को सिम्स में भर्ती कराया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. सरकंडा पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. Bilaspur crime News
ये है पूरा मामला: सरकंडा थाना क्षेत्र के अशोक नगर मुरूम खदान में रहने वाली पूजा साहू का तीन साल पहले अशोक नगर में रहने वाले जितेंद्र साहू के साथ प्रेम विवाह हुआ था. जिनकी साल भर की बेटी भी है. युवक जितेंद्र अपनी पत्नी के साथ छोटी मोटी बातों को लेकर अक्सर विवाद करता था. पत्नी के विरोध करने पर उससे वह मारपीट करता था. उसकी प्रताड़ना से तंग आकर पूजा अपने मायके चली गई. पूजा पिछले तीन महिने से अपनी मां संतोषी गुप्ता के साथ रह रही है. साथ ही पति के साथ रहने से भी इंकार कर दिया. इसी से नाराज युवक ने काम पर जा रही मां बेटी को बीच सड़क पर लोहे के रॉड से सिर पर हमला कर दिया. दोनों मां बेटी को गंभीर चोट आई हैं.
Bilaspur crime news मस्तूरी में शक ने ली पत्नी की जान, हत्या के बाद पति ने किया सरेंडर
महिला थाने में चल रही थी काउंसलिंग: मामले में ये बात भी सामने आ रही है कि पीड़ित पूजा अपने पति से अलग होकर मायके में रहती थी. साथ ही पति जितेंद्र के खिलाफ महिला थाने में शिकायत भी की थी. मामले में काउंसलिंग चल रही थी. 21 दिसंबर को आखिरी काउंसलिंग थी. दोनों पक्षों की सुनवाई करने के बाद थाना प्रभारी ने पति जितेंद्र के पक्ष में फैसला देते हुए प्रकरण को निरस्त कर दिया. इसके दूसरे दिन युवक ने इस घटना को अंजाम दिया.