ETV Bharat / state

जनता के मन में पुलिस के लिए सम्मान, अपराधियों के मन में पुलिस के लिए भय : ताम्रध्वज साहू - tamradhwaj sahu

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने अरपा सभाकक्ष में पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस का व्यवहार आम नागरिकों के साथ सम्मानजनक और सहानुभूतिपूर्ण होना चाहिए.

meeting
बैठक
author img

By

Published : Aug 12, 2020, 12:46 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के अरपा सभाकक्ष में पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. मंत्री साहू ने कहा कि पुलिस विभाग की कार्य शैली ऐसी होनी चाहिए कि जनता के मन में पुलिस के लिए सम्मान हो और अपराधियों के मन में पुलिस के लिए भय हो.

Home Minister tamrdhwaj sahu meeting with Police Department in
पुलिस विभाग के साथ गृहमंत्री की बैठक

बातचीत में उन्होंने अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिसबल को सजग होकर कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पुलिस तुरंत कार्रवाई में जुट जाए, तो अपराधों की गुत्थी आसानी से सुलझाई जा सकती है. इसके साथ ही जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ता है. पुलिस का व्यवहार आम नागरिकों के साथ सम्मानजनक और सहानुभूतिपूर्ण होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में पुलिस विभाग की बेहद अहम भूमिका रही है. पुलिस थानों में बलवृद्धि एवं बलों की क्षमता के विकास हेतु शासन की ओर से प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें : बेंगलुरु : फेसबुक पोस्ट को लेकर भड़की हिंसा, तीन की मौत, 100 पुलिसकर्मी घायल

'प्रतिदिन खेलकूद का आयोजन'

बैठक में कलेक्टर डोमन सिंह और पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने जिले में कानून व्यवस्था एवं अपराधों पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने बताया कि स्पन्दन कार्यक्रम के तहत पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के तनाव को कम करने के लिए प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को योग अभ्यास कराया जा रहा है व प्रतिदिन खेलकूद का आयोजन किया जा रहा है.

पढ़ें : उपमुख्यमंत्री रहते मुझ पर राजद्रोह का चार्ज लगाना सही नहीं था : सचिन पायलट

नियमों का कड़ाई से पालन
बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए अवासीय परिसर की मांग भी की गई. गृहमंत्री ने जिले में सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के लिए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्दश दिए.

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने मंगलवार को कलेक्टर कार्यालय के अरपा सभाकक्ष में पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की. मंत्री साहू ने कहा कि पुलिस विभाग की कार्य शैली ऐसी होनी चाहिए कि जनता के मन में पुलिस के लिए सम्मान हो और अपराधियों के मन में पुलिस के लिए भय हो.

Home Minister tamrdhwaj sahu meeting with Police Department in
पुलिस विभाग के साथ गृहमंत्री की बैठक

बातचीत में उन्होंने अपराधों पर नियंत्रण के लिए पुलिसबल को सजग होकर कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि पुलिस तुरंत कार्रवाई में जुट जाए, तो अपराधों की गुत्थी आसानी से सुलझाई जा सकती है. इसके साथ ही जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ता है. पुलिस का व्यवहार आम नागरिकों के साथ सम्मानजनक और सहानुभूतिपूर्ण होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में पुलिस विभाग की बेहद अहम भूमिका रही है. पुलिस थानों में बलवृद्धि एवं बलों की क्षमता के विकास हेतु शासन की ओर से प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ें : बेंगलुरु : फेसबुक पोस्ट को लेकर भड़की हिंसा, तीन की मौत, 100 पुलिसकर्मी घायल

'प्रतिदिन खेलकूद का आयोजन'

बैठक में कलेक्टर डोमन सिंह और पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने जिले में कानून व्यवस्था एवं अपराधों पर नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने बताया कि स्पन्दन कार्यक्रम के तहत पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के तनाव को कम करने के लिए प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को योग अभ्यास कराया जा रहा है व प्रतिदिन खेलकूद का आयोजन किया जा रहा है.

पढ़ें : उपमुख्यमंत्री रहते मुझ पर राजद्रोह का चार्ज लगाना सही नहीं था : सचिन पायलट

नियमों का कड़ाई से पालन
बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए अवासीय परिसर की मांग भी की गई. गृहमंत्री ने जिले में सड़क दुर्घटनाओ को रोकने के लिए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्दश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.