बिलासपुर : गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू आज बिलासपुर दौरे पर रहेंगे. गृहमंत्री तकरीबन 4 से 5 घंटे तक शहर में रहेंगे. इस बीच वे जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में शामिल होंगे. गृहमंत्री के दौरे को लेकर शहर में सुरक्षा-व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सुबह बलौदाबाजार से सड़क मार्ग से रवाना होंगे. सुबह तकरीबन 11:30 बजे के आसपास वे शहर पहुंचेंगे. गृहमंत्री का काफिला सबसे पहले सर्किट हाउस पहुंचेगा. कुछ देर के विश्राम के बाद गृहमंत्री कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे.
पढ़ें- 'असम में अवैध घुसपैठियों के सहारे चुनाव में खड़े होने की स्थिति ढूंढ रही कांग्रेस'
मंथन सभाकक्ष में अधिकारियों की लेंगे बैठक
तय समय के मुताबिक, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक कलेक्ट्रेट के मंथन सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे. तकरीबन 2 घंटे तक गृहमंत्री जिला स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे. इसके बाद गृहमंत्री कुछ देर तक कार्यकर्ताओं और आम आदमी के लिए मौजूद रहेंगे. तय शेड्यूल के मुताबिक, दोपहर 3:30 के आसपास गृहमंत्री सड़क मार्ग से राजधानी रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. गृहमंत्री के आगमन को लेकर पूरी व्यवस्था की गई है.