बिलासपुर: शहर में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. सुबह से ही होली खेलनेवालों की टोली मदमस्त नजर आ रही है. शहरी क्षेत्रों की बजाय ग्रामीण क्षेत्रों में लोग होली की खुमारी में डूबे नजर आ रहे हैं.
कोरोना के बीच होली की खुमारी
शहर में सुबह से होली खेलते हुए लोग दिख रहे हैं. कोरोना की दहशत और धारा 144 के प्रभाव के कारण लोगों का जमघट जरूर कम दिख रहा है लेकिन इसके वाबजूद भी लोग होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं.
HAPPY HOLI: सावधान रहें-सुरक्षित रहें और घर पर मनाएं होली
हुड़दंगियों की खैर नहीं
हुड़दंगियों पर पैनी नजर रखी जा रही है. पुलिस की गाड़ियां शहरभर में गश्त करती दिख रही है. पुलिस विशेषकर कोविड गाइडलाइंस को ना मानने वालों पर सख्त रवैया अपना रही है. रविवार को ही पूरे शहर में मार्च कर पुलिस ने नियम ना माननेवालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का संकेत दे दिया था. धारा 144 के प्रभाव के कारण शहर में सामूहिक फाग गीत का नजारा इस बार कम ही देखने को मिल रहा है. कोरोना के सेकेंड वेब ने होली को जरूर कुछ हद तक फीका किया है. होली के पहले जैसी रौनक इस बार कम ही दिख रही है.
कोरोना गाइडलाइंस के बीच होली का त्योहार
देशभर में रंग और उत्साह का पर्व होली बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इस बार होली थोड़ी अलग है. पहली बार देश कोरोना के साये में ये त्योहार मना रहा है. सरकार ने इस साल होली और कोरोना को लेकर कुछ गाइडलाइन जारी की हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सभी प्रदेश के मुख्यमंत्रियों और जनप्रतिनिधियों ने होली पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से सुरक्षित और कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए होली मनाने की अपील की है.
LIVE UPDATE: कोरोना के बीच होली, इन गाइडलाइन्स का करें पालन
छत्तीसगढ़ में होली के लिए गाइडलाइन
- होली पर सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होगा.
- सार्वजनिक स्थानों पर होली मिलन समारोह नहीं होगा.
- भीड़ के साथ नगाड़ा नहीं बजाना है.
- होली के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है.
- मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करना भी अनिवार्य है.
- घरों में अपने ही परिवार के साथ होली खेलना है.
- अपने घरों में भी भीड़ नहीं लगाना है.
- 5 से ज्यादा लोग एक साथ नहीं रहेंगे.
- होली पर सामूहिक भोज का आयोजन नहीं करना है.
- होली के दिन तेज रफ्तार में गाड़ी चलाना या हॉर्न बजाना प्रतिबंधित है.
- कलर खरीदते वक्त दुकानों में भीड़ नहीं लगाना है.
- कॉलोनियों में सामूहिक होली मिलन नहीं होगा.
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने लोगों से अपील की है कि होली का त्योहार अपने घर पर परिवार के साथ मनाएं. इस दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करें.