बिलासपुर: मीसाबंदी पेंशन मामले में दायर याचिका को लेकर हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.
क्या है मामला?
मीसाबंदियों को छत्तीसगढ़ सरकार ने 2008 में सम्मान निधि के रूप में 5000 रुपये प्रतिमाह देने का प्रावधान किया था. जिसे बाद में बढ़ाकर 25000 रुपये कर दिया गया, इसके बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार बनने के बाद इस योजना को बंद कर दिया गया है. जिसके खिलाफ इसके लाभार्थियों ने हाईकोर्ट ने याचिका लगाई थी. जिसपर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने फिलहाल फैसले को सुरक्षित रख लिया है.