बिलासपुर: रायपुर स्थित पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय में LLM फस्ट और सेकेंड सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन एग्जाम कोरोना काल की भेंट चढ़ गई. जानकारी के अनुसार प्रदेश के अलग-अलग जिलों में रहने वाले विद्यार्थियों ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी. याचिका में कोरोना की वजह से परीक्षा रद्द करने की मांग की गई थी, जिसपर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने सुनवाई में याचिका को खारिज कर दिया है. रविशंकर कॉलेज प्रबंधन को एग्जाम की तिथि तय समय में न लेकर 21 दिन और बढ़ाने का आदेश दिया है.
बिलासपुर: शिक्षक भर्ती के लिए नहीं है मार्कशीट, फाइनल ईयर के छात्रों ने हाईकोर्ट में लगाई याचिका
प्रदेश के अलग-अलग जिलों के छात्र-छात्राओं ने कोरोना की वजह से एग्जाम की तैयारी में आ रही दिक्कतें और बाहर से आकर कॉलेज आने की परेशानी का हवाला दिया था. इसके मद्देनजर आयोजित होने वाली परीक्षा रद्द करने की मांग की गई थी.
बिलासपुर: सुविधाओं की कमी को लेकर सिम्स प्रबंधन और सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस
यूनिवर्सिटी ने की थी परीक्षा रद्द नहीं करने की अपील
वहीं मामले में यूनिवर्सिटी के तरफ से कहा गया था कि, कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए परीक्षाएं आयोजित की जा रही है. इसलिए परीक्षा आयोजित को रद्द करने की मांग नहीं पूरी की जा सकती है.मामले की सुनवाई जस्टिस गौतम भादुड़ी की सिंगल बेंच ने की है.
हाईकोर्ट में चकरभाटा एयरपोर्ट मामले पर सुनवाई पूरी, फैसले का इंतजार