ETV Bharat / state

बिलासपुर: 11 किलो गांजा के साथ आरोपी तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 1:18 AM IST

बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने गांजा की तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 55 हजार का 11 किलो गांजा जब्त किया गया है.

hemp Smuggler arrested
11 किलो गांजा के साथ आरोपी तस्कर गिरफ्तार

बिलासपुर: सरकंडा थाना इलाके में पुलिस ने गांजे की तस्करी मामले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 11 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया गया है. जिसकी कीमत करीब 55 हजार रुपए बताई जा रही है. नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न थाना प्रभारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है.

पढ़ें: बड़ी सफलता: बस्तर में एक साल में 9 हजार 806 किलो गांजा जब्त

पुलिस लगातार शहर के कई संदिग्ध इलाकों की निगरानी कर रही है. पुलिस को मुखबीर से सुचना मिली थी कि एक गांजा तस्कर गांजा बेचने के लिए शहर में ग्राहक की तलाश कर रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर बैग की चेकिंग की थी. जिसमें से 11 किलो गांजा बरामद किया गया.

ओडिशा से जुड़े हैं तार

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की है. आरोपी ने गांजा ओडिशा से लाने की बात कही. उसने बताया कि वह गांजा की सप्लाई का काम करता है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. उसे न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

गांजा तस्करों पर लगातार कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में लगातार पुलिस नशे का कारोबार करने वाले तस्करों और बेचने वाले आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है. गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस ने जोरदार कार्रवाई की है. हाल के दिनों में चिल्फी पुलिस ने 6 क्विंटल 75 किलोग्राम गांजा जब्त किया. गांजे की तस्करी करने के आरोप में एक अंतरराज्यीय तस्कर को भी गिरफ्तार किया था.

  • आरंग पुलिस ने एक व्यक्ति को गांजे की खेप ले जाते हुए पकड़ा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
  • दुर्ग पुलिस ने सब्जी की आड़ में गांजे की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपी शातिर तरीके से सब्जी की बोरियों में गांजे की खेप का परिवहन कर रहे थे. आरोपियों के पास से कुल 13 लाख 14 हजार रुपये का माल जब्त किया गया था.

बिलासपुर: सरकंडा थाना इलाके में पुलिस ने गांजे की तस्करी मामले में एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से 11 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया गया है. जिसकी कीमत करीब 55 हजार रुपए बताई जा रही है. नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस अधिकारियों ने विभिन्न थाना प्रभारियों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है.

पढ़ें: बड़ी सफलता: बस्तर में एक साल में 9 हजार 806 किलो गांजा जब्त

पुलिस लगातार शहर के कई संदिग्ध इलाकों की निगरानी कर रही है. पुलिस को मुखबीर से सुचना मिली थी कि एक गांजा तस्कर गांजा बेचने के लिए शहर में ग्राहक की तलाश कर रहा है. सूचना के बाद पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर बैग की चेकिंग की थी. जिसमें से 11 किलो गांजा बरामद किया गया.

ओडिशा से जुड़े हैं तार

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की है. आरोपी ने गांजा ओडिशा से लाने की बात कही. उसने बताया कि वह गांजा की सप्लाई का काम करता है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट और विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. उसे न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

गांजा तस्करों पर लगातार कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में लगातार पुलिस नशे का कारोबार करने वाले तस्करों और बेचने वाले आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है. गांजा तस्करी के खिलाफ पुलिस ने जोरदार कार्रवाई की है. हाल के दिनों में चिल्फी पुलिस ने 6 क्विंटल 75 किलोग्राम गांजा जब्त किया. गांजे की तस्करी करने के आरोप में एक अंतरराज्यीय तस्कर को भी गिरफ्तार किया था.

  • आरंग पुलिस ने एक व्यक्ति को गांजे की खेप ले जाते हुए पकड़ा था. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
  • दुर्ग पुलिस ने सब्जी की आड़ में गांजे की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. आरोपी शातिर तरीके से सब्जी की बोरियों में गांजे की खेप का परिवहन कर रहे थे. आरोपियों के पास से कुल 13 लाख 14 हजार रुपये का माल जब्त किया गया था.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.