ETV Bharat / state

Bilaspur News कानन पेंडारी जू में पर्यटकों की भीड़

नए साल में बिलासपुर का कानन पेंडारी जूलॉजिकल पार्क पर्यटकों से गुलजार है.heavy rush of tourists in kanan pendari zoo यहां दूसरे जिलों से भी लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंच रहे हैं. Kanan Pendari Zoo Management के मुताबिक एक जनवरी से लेकर तीन जनवरी तक लाखों पर्यटकों ने Kanan Pendari Zoo में अपनी आमद दी है.

Crowd gathered on new year in Kanan Pendari Zoo
कानन पेंडारी जू में उमड़ी नए साल पर भीड़
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 7:15 PM IST

बिलासपुर : न्यू ईयर 2023 के सेलिब्रेशन का सिलसिला जारी है. लोग घूमने के साथ पिकनिक का मजा ले रहे हैं. बिलासपुर शहर के करीब कानन पेंडारी जू में भी नए साल का मजा लेने के लिए शहरवासियों के साथ ही बाहर के लोग भी पहुंच रहे हैं. कानन पेंडारी जू प्रबंधन ने भी पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयारी की है. Crowd of tourists gathered in Kanan Pendari.

गुजरे साल के साथ बीती परेशानी : बिलासपुर के नेहरू नगर में रहने वाली मालती शर्मा ने बताया कि '' हाउस वाइफ के साथ पार्ट टाइम जॉब भी करती हूं. जॉब और घर चलाने के दौरान कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. कुछ ऐसी घटनाएं हुईं, जिसकी वजह से मानसिक परेशानी होने लगी थी. लेकिन अब वह खत्म हो गई है. गुजरे साल की तरह परेशानियां भी गुजर गई हैं और अब वह नए साल में उस परेशानी को याद करना नहीं चाहती.''Bilaspur latest news

नए बिजनेस से बंधी है उम्मीद : कोरबा से Kanan Pendari Zoo घूमने आए अयाज खान ने बताया कि '' कानन पेंडारी कई बार घूमने आए हैं. अपने रिश्तेदारों को लेकर आते हैं. यहां व्यवस्था बहुत बेहतर है. यहां जंगली जानवरों के लिए व्यवस्था अच्छी की गई है. पर्यटकों को भी बेहतर व्यवस्था दी जाती है. लेकिन Kanan Pendari Zoo Management को कुछ और व्यवस्था यहां बढ़ानी चाहिए. जैसे इलेक्ट्रिक बाइक या साइकिल की व्यवस्था करना चाहिए, क्योंकि जू काफी बड़ा और फैले हुए क्षेत्र में है. पूरा जू घूमते हुए थकान महसूस होती है. जानवरों को बेहतर ढंग से रखा गया है. यहां आकर काफी अच्छा महसूस होता है. आने वाले दिनों में नया बिजनेस सेटल करना चाहते हैं.''kanan pendari zoo Bilaspur

ये भी पढ़ें- कानन पेंडारी से ATR में की जाएगी चीतलों की शिफ्टिंग

कानन में पिकनिक के लिए है बेहतर व्यवस्था : बलरामपुर के रहने वाले अंकित कुशवाहा ने बताया कि '' कानन पेंडारी में जानवरों के लिए अच्छी व्यवस्था है. पिकनिक मनाने आने वालों के लिए भी बेहतर व्यवस्था की गई है. यहां आने के बाद काफी अच्छा महसूस होता है. अपना कैरियर बनाने बिलासपुर आए हुए हैं. पिछले 1 साल से competition exam की तैयारी कर रहे हैं. नए साल में बेहतर कैरियर बनने की उम्मीद है. Bilaspur latest news

बिलासपुर : न्यू ईयर 2023 के सेलिब्रेशन का सिलसिला जारी है. लोग घूमने के साथ पिकनिक का मजा ले रहे हैं. बिलासपुर शहर के करीब कानन पेंडारी जू में भी नए साल का मजा लेने के लिए शहरवासियों के साथ ही बाहर के लोग भी पहुंच रहे हैं. कानन पेंडारी जू प्रबंधन ने भी पर्यटकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तैयारी की है. Crowd of tourists gathered in Kanan Pendari.

गुजरे साल के साथ बीती परेशानी : बिलासपुर के नेहरू नगर में रहने वाली मालती शर्मा ने बताया कि '' हाउस वाइफ के साथ पार्ट टाइम जॉब भी करती हूं. जॉब और घर चलाने के दौरान कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. कुछ ऐसी घटनाएं हुईं, जिसकी वजह से मानसिक परेशानी होने लगी थी. लेकिन अब वह खत्म हो गई है. गुजरे साल की तरह परेशानियां भी गुजर गई हैं और अब वह नए साल में उस परेशानी को याद करना नहीं चाहती.''Bilaspur latest news

नए बिजनेस से बंधी है उम्मीद : कोरबा से Kanan Pendari Zoo घूमने आए अयाज खान ने बताया कि '' कानन पेंडारी कई बार घूमने आए हैं. अपने रिश्तेदारों को लेकर आते हैं. यहां व्यवस्था बहुत बेहतर है. यहां जंगली जानवरों के लिए व्यवस्था अच्छी की गई है. पर्यटकों को भी बेहतर व्यवस्था दी जाती है. लेकिन Kanan Pendari Zoo Management को कुछ और व्यवस्था यहां बढ़ानी चाहिए. जैसे इलेक्ट्रिक बाइक या साइकिल की व्यवस्था करना चाहिए, क्योंकि जू काफी बड़ा और फैले हुए क्षेत्र में है. पूरा जू घूमते हुए थकान महसूस होती है. जानवरों को बेहतर ढंग से रखा गया है. यहां आकर काफी अच्छा महसूस होता है. आने वाले दिनों में नया बिजनेस सेटल करना चाहते हैं.''kanan pendari zoo Bilaspur

ये भी पढ़ें- कानन पेंडारी से ATR में की जाएगी चीतलों की शिफ्टिंग

कानन में पिकनिक के लिए है बेहतर व्यवस्था : बलरामपुर के रहने वाले अंकित कुशवाहा ने बताया कि '' कानन पेंडारी में जानवरों के लिए अच्छी व्यवस्था है. पिकनिक मनाने आने वालों के लिए भी बेहतर व्यवस्था की गई है. यहां आने के बाद काफी अच्छा महसूस होता है. अपना कैरियर बनाने बिलासपुर आए हुए हैं. पिछले 1 साल से competition exam की तैयारी कर रहे हैं. नए साल में बेहतर कैरियर बनने की उम्मीद है. Bilaspur latest news

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.