अनूपपुर/बिलासपुर: Heavy Rain In mp chhattisgarh मध्यप्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण अनूपपुर में लैंडस्लाइड हो गया, जिसके बाद से राहगीरों को परेशानी का सामना पड़ रहा है. हालांकि राहत की बात है इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसके चलते रास्ते पर ट्रैफिक जाम की समस्या आ रही है, जिसमें कई ट्रक फंसे हुए हैं. फिलहाल फंसे ट्रकों को निकालने के लिए प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है, और क्षेत्र में अभी और भूस्खलन की संभावना को देखते हुए आवाजाही प्रतिबंधित की गई है. Landslide in Anuppur
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी: MP Chhattisgarh road link broken जिले में 20 अगस्त की रात से लगातार हो रही बारिश की वजह से जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड क्षेत्र से होकर शहडोल-छत्तीसगढ़ राज्य को जोड़ने वाले सिंहपुर-शहडोल-तुलरा मार्ग में तुलरा से 5 किलोमीटर आगे घाट के शुरुआत में लैंडस्लाइडिंग होने से सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त होकर धसक गई. MP Chhattisgarh road link broken जिसमें 15 से 20 ट्रक फंसे हुए हैं. लोक निर्माण विभाग तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के विभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में जेसीबी द्वारा मलवा हटाने का कार्य किया जा रहा है, जिससे मार्ग में फंसे ट्रकों को निकाला जा सके.
![Landslide in Anuppur](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16169648_bilaspurroad.jpg)
ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बारिश की वजह से सब्जियां महंगी
मामले की जानकारी देते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी पुष्पराजगढ़ अभिषेक चौधरी ने बताया है कि, "लैंडस्लाइड वाले मार्ग में फंसे हुए ट्रकों के निकालने के बाद मार्ग को प्रतिबंधित किया गया है, जिससे किसी तरह की जनहानि ना हो सके. सरई और तुलना में मार्ग को प्रतिबंध करने के लिए बैरिकेटिग की गई है, शहडोल की तरफ से आने वाले वाहनों को वापस शहडोल की और भेजकर अन्य वैकल्पिक मार्गों से आगे का मार्ग तय करने को कहा जा रहा है. साथ ही शहडोल की तरफ जाने वाले फसे वाहनों को निकालने की व्यवस्था तेजी से सुनिश्चित की जा रही है.
![MP Chhattisgarh road link broken](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16169648_bilaspurroadthree.jpg)
क्षेत्र में भूस्खलन की संभावना: फिलहाल भारी बारिश के कारण क्षेत्र में भूस्खलन की संभावना को देखते हुए कलेक्टर सोनिया मीना किरर घाट मार्ग को आगामी आदेश तक के लिए पूर्णत प्रतिबंधित किया है. कलेक्टर का कहना है कि "आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के लिए मार्ग को दोनों ओर से एमपीआरडीसी द्वारा बैरिकेटिग की गई है, साथ ही इसका कडाई से पालन सुनिश्चित करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. फिलहाल राजेंद्रग्राम-अमरकंटक की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग के रूप में जैतहरी होकर बैहार घाट से राजेंद्रग्राम को जोड़ने वाले मार्ग का उपयोग सुनिश्चित करने को कहा गया है." Heavy Rain In MP
![MP Chhattisgarh road link broken](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/16169648_bilaspurroadone.jpg)