ETV Bharat / state

नक्सलियों की मदद करने के आरोपी निशांत जैन ने वापस ली अपनी जमानत याचिका - आरोपी निशांत जैन केस

नक्सलियों की मदद करने के आरोपी निशांत जैन ने अपनी जमानत याचिका वापस ले ली है. बता दें कि यह पूरा मामला जस्टिस रजनी दुबे की सिंगल बेंच में लगा था.

Chhattisgarh High Court
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 10:54 AM IST

बिलासपुर: नक्सलियों की मदद करने के आरोपी निशांत जैन ने अपनी जमानत याचिका वापस ले ली है. बता दें कि निशांत जैन और उनके भाई वरुण जैन पर आरोप है कि वे अपनी कंस्ट्रक्शन कंपनी 'जैन लैंडमार्क' की आड़ में नक्सलियों की मदद करते थे. दोनों भाई ठेकेदारी का काम किया करते थे. इनकी कंपनी का संचालन छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कांकेर में होता था, लेकिन कुछ महीनों पहले छत्तीसगढ़ पुलिस ने निशांत जैन को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं उसका भाई वरुण जैन फरार होने में कामयाब हो गया था. मामले को लेकर निशांत जैन ने हाईकोर्ट में नियमित जमानत याचिका दायर की थी, जिसे सोमवार को विड्रॉ कर लिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, दोनों भाईयों पर नक्सलियों को पैसे पहुंचाने का आरोप लगा था. मामले को लेकर फरार वरुण जैन ने जमानत याचिका अदालत में दायर की थी, जिस पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था. वहीं मामले को लेकर निशांत जैन ने भी हाईकोर्ट में नियमित जमानत याचिका दायर की थी, जिसे सोमवार को आरोपी निशांत जैन ने वापस ले लिया है.

5 हफ्ते के अंदर 15 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

बता दें कि बस्तर पुलिस नक्सलियों के शहरी नेटवर्क पर लगातार शिकंजा कस रही है. इस मामले में 5 हफ्ते के अंदर 15 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, लेकिन फरार आरोपी ठेकेदार वरुण जैन का पुलिस को अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. अब कांकेर पुलिस ने वरुण जैन की जानकारी देने पर 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है. इस मामले में अकेले कांकेर पुलिस अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

निशांत जैन समेत 12 लोग गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, 24 मार्च को नक्सलियों तक सामान पहुंचाने के मामले में सबसे पहले एक ठेकेदार को पुलिस ने पकड़ा था, जिससे पूछताछ के बाद नक्सलियों के एक बड़े नक्सली नेटवर्क को ध्वस्त किया गया था. पुलिस ने बिलासपुर के नामी ठेकेदार निशांत जैन समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया था.

पढ़ें: नक्सली मददगार वरुण जैन की याचिका पर HC में सुनवाई, फैसला सुरक्षित

वरुण जैन पर 10 हजार रुपए का इनाम

बताया जा रहा है कि राजनांदगांव के ठेकेदार वरुण जैन के खिलाफ पुलिस के पास पक्के सबूत हैं, लेकिन वो 2 महीने से पुलिस को चकमा दे रहा है. पुलिस लगातार उसकी तलाश में टीम भेज रही है, लेकिन वरुण अब तक पकड़ से बाहर है, जिसके बाद अब पुलिस ने सूचना देने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. पुलिस का मानना है कि वरुण जैन के माध्यम से कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

बिलासपुर: नक्सलियों की मदद करने के आरोपी निशांत जैन ने अपनी जमानत याचिका वापस ले ली है. बता दें कि निशांत जैन और उनके भाई वरुण जैन पर आरोप है कि वे अपनी कंस्ट्रक्शन कंपनी 'जैन लैंडमार्क' की आड़ में नक्सलियों की मदद करते थे. दोनों भाई ठेकेदारी का काम किया करते थे. इनकी कंपनी का संचालन छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कांकेर में होता था, लेकिन कुछ महीनों पहले छत्तीसगढ़ पुलिस ने निशांत जैन को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं उसका भाई वरुण जैन फरार होने में कामयाब हो गया था. मामले को लेकर निशांत जैन ने हाईकोर्ट में नियमित जमानत याचिका दायर की थी, जिसे सोमवार को विड्रॉ कर लिया गया है.

पुलिस के मुताबिक, दोनों भाईयों पर नक्सलियों को पैसे पहुंचाने का आरोप लगा था. मामले को लेकर फरार वरुण जैन ने जमानत याचिका अदालत में दायर की थी, जिस पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था. वहीं मामले को लेकर निशांत जैन ने भी हाईकोर्ट में नियमित जमानत याचिका दायर की थी, जिसे सोमवार को आरोपी निशांत जैन ने वापस ले लिया है.

5 हफ्ते के अंदर 15 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

बता दें कि बस्तर पुलिस नक्सलियों के शहरी नेटवर्क पर लगातार शिकंजा कस रही है. इस मामले में 5 हफ्ते के अंदर 15 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, लेकिन फरार आरोपी ठेकेदार वरुण जैन का पुलिस को अबतक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. अब कांकेर पुलिस ने वरुण जैन की जानकारी देने पर 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है. इस मामले में अकेले कांकेर पुलिस अब तक 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

निशांत जैन समेत 12 लोग गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक, 24 मार्च को नक्सलियों तक सामान पहुंचाने के मामले में सबसे पहले एक ठेकेदार को पुलिस ने पकड़ा था, जिससे पूछताछ के बाद नक्सलियों के एक बड़े नक्सली नेटवर्क को ध्वस्त किया गया था. पुलिस ने बिलासपुर के नामी ठेकेदार निशांत जैन समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया था.

पढ़ें: नक्सली मददगार वरुण जैन की याचिका पर HC में सुनवाई, फैसला सुरक्षित

वरुण जैन पर 10 हजार रुपए का इनाम

बताया जा रहा है कि राजनांदगांव के ठेकेदार वरुण जैन के खिलाफ पुलिस के पास पक्के सबूत हैं, लेकिन वो 2 महीने से पुलिस को चकमा दे रहा है. पुलिस लगातार उसकी तलाश में टीम भेज रही है, लेकिन वरुण अब तक पकड़ से बाहर है, जिसके बाद अब पुलिस ने सूचना देने वाले को 10 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है. पुलिस का मानना है कि वरुण जैन के माध्यम से कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.