बिलासपुर: निलंबित आईपीएस अधिकारी मुकेश गुप्ता की अग्रिम जमानत अर्जी पर सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है. हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई पूरी कर फैसले को सुरक्षित रख लिया है.
मुकेश गुप्ता ने साडा जमीन मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत अर्जी लगाई थी. इसपर सोमवार को जस्टिस सावंत की बेंच ने सुनवाई पूरी कर ली है और मामले में फैसले को सुरक्षित रखा है.
याचिका के खिलाफ सोमवार को हाईकोर्ट में शासन की ओर से महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने पैरवी की. बता दें कि मुकेश गुप्ता के खिलाफ मिक्की मेहता मामले में भी अभी सुनवाई चल रही है.