बिलासपुर : प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बारी के तहत हरेली तिहार के पावन पर्व पर गोधन न्याय योजना की शुरुआत की गई. इसकी शुरुआत जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह ने खैरा में की है.
पढ़ें : VIDEO: मुख्यमंत्री ने मनाई हरेली, गेड़ी चढ़कर, लट्टू नचाकर दी शुभकामनाएं
उन्होंने कहा कि, ‘मुख्यमंत्री के प्रयास से गांव-गांव में गौठान बनवा दिया गया है, जिससे आवारा पशु इधर-उधर नहीं भटक रहे हैं. धान की खरीदी 25 सौ रुपए में हो रही है, जिसके चलते किसान समृद्ध हो रहे हैं. कई लोग ट्रैक्टर खरीदने की सोच रहे हैं और खेती बाड़ी की ओर लौट रहे हैं. किसी को किसी के पास हाथ फैलाने की जरूरत नहीं है. व्यवस्थित गौठान का निर्माण किया गया है’.
हरेली है खास
सावन मास की अमावस्या को मनाए जाने वाले हरेली पर्व में किसान कृषि औजारों की पूजा-अर्चना कर खुशहाली की कामना करते हैं. किसान इस दिन की शुरुआत औजारों की पूजा के साथ करते हैं और पूरा दिन घर पर ही बिताते हैं. अन्नदाता घर पर रहकर ही खेत में काम आने वाले औजार जैसे नागर, गैंती, कुदाली और रापा की साफ-सफाई कर पूजा करते हैं.