बिलासपुर: guard of Honour to martyrs इंडियन आर्मी में नायाब सूबेदार के पद पर पदस्त आलोक सिंह ठाकुर की ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. आलोक सिंह ठाकुर का पार्थिव शरीर शनिवार को चार्टर प्लेन से रायपुर लाया गया. जिसके बाद रायपुर से सड़क मार्ग से बिलासपुर गया. जहां ससम्मान उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. जहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर अंतिम विदाई दी गई. bilaspur news update
पंजाब के फिरोजपुर में थे तैनात: इंडियन आर्मी में तैनात बिलासपुर के सैनिक की पंजाब के फिरोजपुर में ड्यूटी के दौरान मौत हो गई. वह इंडियन आर्मी के रेजीमेंट 165 बटालियन में अपनी सेवा दे रहे थे. सैनिक आलोक सिंह बिलासपुर के हेमू नगर के रहने वाले थे. वे लगभग 24 साल से सेना में अपनी सेवा दे रहे थे. आलोक सिंह ठाकुर को ससम्मान सेना के जवानों ने बिलासपुर के शहीद चौक में श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सेना के जवानों के साथ बिलासपुर के जिला सैनिक कल्याण संघ के पदाधिकारी सहित जिला पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ की पटरियों पर दौड़ेगी वंदेभारत, पीएम मोदी रविवार को करेंगे शुभारंभ
निकाली गई शोभायात्रा : शहीद चौक में श्रद्धांजलि देने के बाद उन्हें उनके घर हेमू नगर ले जाया गया. जहां श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में जिला प्रशासन के आला अधिकारियों सहित आमजन मौजूद रहे. जिन्होंने उनका अंतिम दर्शन किया. अंतिम दर्शन के बाद सैनिक आलोक सिंह के पार्थिव शरीर का शौर्य यात्रा निकाला गया. जो शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए मुक्तिधाम पहुंचा. जिला पुलिस बल द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान अंतिम संस्कार में आमजनों के आंखों में नमी रही. देश की सुरक्षा में लगे जवान आलोक सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.