ETV Bharat / state

Gpm News: 18 किलो गांजे संग दो अंतरराज्यीय तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे - सारबहरा बायपास रोड

गौरेला पेंड्रा मरवाही के रास्ते मध्य प्रदेश तक गांजे की तस्करी करने वाले गिरोहों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. तगड़े सूचना तंत्र और मुस्तैदी से जिले से गुजरने वाले रास्तों की जांच पड़ताल से काफी हद तक तस्करी की वारदातों पर विराम लगा है. सोमवार को एक बार फिर पुलिस ने गांजे की खेप पकड़ने के साथ ही दो आरोपियों को भी पकड़ा है.

interstate ganja smugglers
अंतरराज्यीय गांजा तस्कर
author img

By

Published : May 22, 2023, 9:31 PM IST

जीपीएम: नशे के सामानों की तस्करी के खिलाफ अभियान में गौरेला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपियों को 18 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद गांजे की कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए आंकी गई है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से कार और दो मोबाइल भी जब्त किया है. मामले में नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. पकड़े गए दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के रहने वाले हैं.

मुखबिर की निशानदेही पर पकड़े गए तस्कर: गौरेला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बिलासपुर से आरएमकेके रोड से एक कार में अवैध रूप से गांजा गौरेला की ओर लाया जा रहा है. इस पर थाना प्रभारी ने तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी. साथ ही गौरेला पुलिस और साइबर सेल की कंबाइंड टीम बनाकर सारबहरा बायपास रोड पर नाकेबंदी कर दी. बिलासपुर की ओर से आ रही हर संदिग्ध गाड़ी को चेक किया जा रहा था. इसी बीच कार सीजी 04 बी 7616 की डिग्गी से 18 किलो गांजा बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें-

  1. Ganja smugglers रायपुर कोर्ट ने गांजा तस्करों को 20-20 साल की सजा सुनाई, दो-दो लाख का भी लगा जुर्माना
  2. Raigarh : अंतरराज्यीय महिला गांजा तस्कर समेत तीन अरेस्ट, पति के जेल जाने के बाद बनाया नेटवर्क
  3. Dhamtari: धमतरी पुलिस ने गांजा तस्करी करते तीन आरोपियों को धर दबोचा, 6 लाख का गांजा जब्त

आरोपियों को पकड़ने के साथ ही कार जब्त: कार को जब्त कर आरोपी काशीराम सोनी उर्फ सुनील सोनी निवासी कोतमा और राजेन्द्र दिवेदी निवासी खोडरी कोतमा के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की लगातार कार्रवाई का नतीजा है कि जिले में गांजा तस्करी के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. तस्कर गांजा लेकर जिले से निकलने के लिए तमाम तरकीब अपना रहे हैं. ज्यादातर मामलों में पुलिस की सक्रियता से तस्करों के मंसूबे फेल हुए हैं.

जीपीएम: नशे के सामानों की तस्करी के खिलाफ अभियान में गौरेला पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपियों को 18 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. बरामद गांजे की कीमत 1 लाख 80 हजार रुपए आंकी गई है. इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से कार और दो मोबाइल भी जब्त किया है. मामले में नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. पकड़े गए दोनों आरोपी मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के रहने वाले हैं.

मुखबिर की निशानदेही पर पकड़े गए तस्कर: गौरेला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बिलासपुर से आरएमकेके रोड से एक कार में अवैध रूप से गांजा गौरेला की ओर लाया जा रहा है. इस पर थाना प्रभारी ने तत्काल अपने वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी. साथ ही गौरेला पुलिस और साइबर सेल की कंबाइंड टीम बनाकर सारबहरा बायपास रोड पर नाकेबंदी कर दी. बिलासपुर की ओर से आ रही हर संदिग्ध गाड़ी को चेक किया जा रहा था. इसी बीच कार सीजी 04 बी 7616 की डिग्गी से 18 किलो गांजा बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें-

  1. Ganja smugglers रायपुर कोर्ट ने गांजा तस्करों को 20-20 साल की सजा सुनाई, दो-दो लाख का भी लगा जुर्माना
  2. Raigarh : अंतरराज्यीय महिला गांजा तस्कर समेत तीन अरेस्ट, पति के जेल जाने के बाद बनाया नेटवर्क
  3. Dhamtari: धमतरी पुलिस ने गांजा तस्करी करते तीन आरोपियों को धर दबोचा, 6 लाख का गांजा जब्त

आरोपियों को पकड़ने के साथ ही कार जब्त: कार को जब्त कर आरोपी काशीराम सोनी उर्फ सुनील सोनी निवासी कोतमा और राजेन्द्र दिवेदी निवासी खोडरी कोतमा के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस की लगातार कार्रवाई का नतीजा है कि जिले में गांजा तस्करी के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. तस्कर गांजा लेकर जिले से निकलने के लिए तमाम तरकीब अपना रहे हैं. ज्यादातर मामलों में पुलिस की सक्रियता से तस्करों के मंसूबे फेल हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.