बिलासपुरः 20 अक्टूबर के दिन आजादी के बाद पहली बार किसी राज्यपाल के कदम तखतपुर विधानसभा की धरती पर पड़े. इससे पहले क्षेत्र में किसी भी राज्यपाल का आगमन नहीं हुआ था. रविवार तखतपुर में क्षेत्र के 6 बार के विधायक रहे मनहरण लाल पांडेय की 81वीं जंयती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके में शामिल होने राज्यपाल अनुसुइया उइके पहंची. इसके अलावा कार्यक्रम में बीजेपी के सभी दिग्गज नेता मौजूद रहे.
जयंती के मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान नगर के बच्चों को सम्मानित किया गया. इस दौरान इलाके की खेल प्रतिभाओं का भी सम्मान किया गया. कार्यक्रम में नगरवासियों के साथ ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया. प्रशासन के आला अधिकारियों की उपस्थिति में शांति और सुरक्षित माहौल में कार्यक्रम का समापन हुआ.
पढ़ेंः-सुपेबेड़ा मामले पर राजनीति नही करना चाहता :टीएस सिंहदेव
प्रत्यक्ष वक्ता के रुप में मशहूर
अनुसूचित जनजाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम ने मनहरण लाल पांडेय के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि'अविभाजित मध्य प्रदेश में उन्होंने उनके साथ काम किया था. उन्होंने बताया कि 'मनहरण के साथ काम करने के दौरान एक उत्साह बना रहता था. साथ ही वे प्रत्यक्ष वक्ता के रुप में मशहूर थे'.