बिलासपुरः 'अरपा' नदी' (Arpa river) के विकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए सरकार ने काफी महत्वपूर्ण कदम उठाया है. सरकार ने स्मार्ट सिटी के तहत नदी को संरक्षित, संवर्धित और इसके सौंदर्यीकरण के लिए मन बना लिया है. प्रोजेक्ट के अनुसार नदी के दोनों किनारों में 18 सौ मीटर स्मार्ट सड़क का निर्माण किया जाएगा.
बिलासपुर पेंड्रा के एक छोटे से गांव से निकलने वाली 'अरपा' वैसे तो अंततः सलिला नदी है और इसमें साल में केवल बारिश के सीजन में ही पानी रहता है. लेकिन अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel) ने इसको साल भर पानी रहे, इसके लिए फ्रंट रिवर स्कीम (front river scheme) की शुरुआत की है. यह योजना पिछले एक दशक से लंबित है. पिछली सरकार ने इसे टेम्स रिवर की तरह विकसित करने को कहा था लेकिन यह फाइलों में ही रह गया.
बिलासपुर में अरपा को मानसून से पहले रिचार्ज करने की तैयारी शुरू
अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chief Minister Bhupesh Baghel)ने इसमें रुचि लेना प्रारंभ किया है. सीएम के निर्देश के बाद अरपा प्रोजेक्ट का युद्ध स्तर पर काम प्रारंभ हो गया है. नदी के एक तरफ का कब्जा भी हटा लिया गया है. दूसरी तरफ का कब्जा हटाया जाएगा. ऐसा कहा जा रहा है कि प्रोजेक्ट तैयार होने के बाद बिलासपुर शहर की सूरत ही बदल जाएगी.
अरपा नदी को संरक्षित, संवर्धित करने और इसके सौंदर्यीकरण के लिए स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट (smart city project) के तहत दोनों किनारों पर शहर में अट्ठारह सौ मीटर स्मार्ट सड़क का निर्माण किया जा रहा है. यह सड़कें रिवरव्यू की तर्ज पर बनाई जा रही हैं. इससे मुख्य मार्ग पर यातायात का दबाव कम होगा.
शहर में पुल के एक ओर सिक्स लेन सड़क और दूसरी ओर सरकंडा क्षेत्र में फोरलेन सड़क बनाई जाएगी. सर्व सुविधा युक्त सड़कों में पैदल एवं साइकल यात्रियों के लिए पर्याप्त जगह होगी. स्ट्रीट लाइट, सोलर लाइट लगाए जाएंगे. रोड के किनारे नाली निर्माण होगा. इससे शहर के गंदे पानी की निकासी होगी.
कोरबा में डिप्टी कलेक्टर के सामने ठेकेदार का धरना, कहा-'डूब मरो फंड' बना DMF
पब्लिक सुविधाओं के लिए बनाए जाएंगे अंडरग्राउंड डक्ट:
जल संरक्षण के लिए सड़क किनारे रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम (Rain Water Harvesting System) बनाए जाएंगे. जिससे बारिश का जल सीधे नदी में प्रवाहित होगा. बिजली, पानी व केबल के लिए अंडरग्राउंड डक्ट बनाए जाएंगे. स्मार्ट सड़क में गार्डन और पार्किंग की सुविधा भी रहेगी. इन निर्माण कार्यों पर 95 करोड़ की राशि खर्च होगी. इसके लिए अरपा नदी के दोनों तरफ बेजा कब्जा धारियों को हटा लिया गया है. नदी किनारे हरियाली के लिए वन विभाग से पौधरोपण कराया जाएगा. जिससे नदी के कटाव को भी रोका जा सकेगा. किनारों पर हरित पट्टी का विकास किया जाएगा.
नदी किनारे 3 लाख पौधे लगाएगा वन विभाग
महापौर रामशरण यादव ने बताया कि वन विभाग के कैम्पा मद से नदी किनारे 3 लाख पौधे लगाए जाएंगे. बिलासपुर, रतनपुर और बेलगहना रेंज में पौधरोपण का कार्य अगले महीने से शुरू किया जाएगा. अरपा नदी से जुड़ने वाले सभी नालों का उपचार कर नदी को पुनर्जीवित करने की योजना पर तेजी से काम किया जा रहा है.
इसके लिए बिलासपुर वन मंडल द्वारा अरपा नदी के सहायक 21 नालों का चयन किया गया है. जहां लगभग 9,033.737 में कैचमेंट ट्रीटमेंट किया जा रहा है. शहरी क्षेत्र में नदी किनारे शनिचरी रपटा से छठ घाट तक पौधरोपण की योजना भी जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई है. इसके अलावा यहा दोनों ओर चौपाटी भी बनवाया जाएगा, जिससे हजारों बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा.