बिलासपुर: 10 फरवरी को छत्तीसगढ़ के 28वें जिले के रूप में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही अस्तित्व में आएगा. जिले के उद्घाटन को लेकर तैयारियां जोरों पर है. उद्घाटन क्रार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल शामिल होंगे. गौरेला-पेंड्रा-मरवाही की जनता बेसब्री से इस दिन का इंतजार कर रही है.
10 फरवरी को प्रदेश में 27 जिलों से बढ़कर 28 जिले हो जाएंगे. जिसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोरों पर है. गुरुकुल परिसर में अस्थाई मुख्यालय से जिले के काम शुरू होंगे. गौरेला, पेंड्रा और मरवाही पहली बार तीन स्थानों के नाम जोड़कर किसी जिले का नामकरण किया गया है.
बिलासपुर जिले के तीन विकासखंड गौरेला-पेंड्रा-मरवाही का कुल क्षेत्रफल 1,68,225 हेक्टेयर किलोमीटर है. यह बिलासपुर जिले से अलग होकर बनने वाला पांचवां जिला होगा. राजस्व निरीक्षण मंडल में 10 पटवारी हल्का, ग्राम पंचायतों की संख्या 165, कुल गांव की संख्या 222 है.
जिले में 3 महाविद्यालय
वर्तमान में यहां पुलिस थाना की संख्या तीन है. शैक्षणिक संस्थानों की बात की जाए तो 3 महाविद्यालय, 2 आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र, 4 आवासीय विद्यालय और 4 रेलवे स्टेशन है.
25000 लोगों के बैठने की व्यवस्था
फिलहाल प्रशासन ने 10 तारीख को नवगठित जिले के उद्घाटन की तैयारियां पूरी कर ली है. यहां पर वाटरप्रूफ टेंट लगाया गया है. इसमें लगभग 25000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.