गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: नगर पंचायत सीएमओ को काम में लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है. सीएमओ आईपी सोनी को कोरोना से बचाव के लिए चलाए जाने वाले जन जागरूकता दिशा-निर्देशों को लेकर लापरवाही बरतने पर निलंबित किया गया है.
जिले में कोविड 19 के बढ़ते संक्रमण को लेकर जागरूकता और अन्य व्यवस्था किए जाने का आदेश राज्य सरकार ने जारी किया है. इस काम को लेकर गंभीरता नहीं दिखाए जाने और लापरवाही बरतने पर सीएमओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.
इस अवधि में उन्हें संयुक्त संचालक कार्यालय, नगरीय प्रशासन एवं विकास के क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर में नियत किया गया है. निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी.