बिलासपुरः सरस्वती साइकिल योजना के तहत शासकीय कन्या शाला उच्चतर माध्यमिक विधायलय में साइकिल का वितरण किया गया. इस मौके पर छात्राओं को निशुल्क साइकिल बांटे गए.
बिलासपुर के कोटा विधानसभा में साइकिल का वितरण किया गया. सरस्वती साइकिल योजना के तहत भीम चौक के रतनपुर में 25 छात्राओं को साइकिल बांटे गए. जिन छात्राओं को साइकिल दिए गए हैं वह सभी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं हैं. अभी कुल 120 साइकिल का वितरण किया जाना है. कोरोना संकट को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यह साइकिल वितरण किया गया.
दवाई तुंहर द्वार के तहत तालापारा पहुंचे विधायक शैलेश पाण्डेय
छात्राओं के चेहरे खिले
साइकिल मिलने से छात्राओं के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा रही थी. छात्राओं का कहना था कि साइकिल मिलने से उनकी परेशानी कम हो गई है. स्कूल से जुड़े शिक्षक और अधिकारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में भी साइलिक का वितरण किया जाएगा. जिससे स्कूली बच्चों को फायदा मिल सके.