बिलासपुर: सरकंडा थाना क्षेत्र में अपने दोस्त के मोबाइल पर खुदकुशी करने से पहले मैसेज भेजकर एक युवती अपने स्कार्फ का फंदा बनाकर फांसी पर झूल गई. वहीं मैसेज पढ़ने वाले युवक के दोस्त ने बताया कि युवती के घर जब वो पहुंचा, तो उसकी सांसें चल रही थी. जिसके बाद वह युवती को लेकर अस्पताल पहुंचा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस मृतका का मोबाइल जब्त कर मामले की जांच कर रही है.
सरकंडा थाना पुलिस के अनुसार, अशोक विहार में रहने वाली युवती कक्षा 12वीं की पढ़ाई करने के बाद कंप्यूटर कोर्स कर रही थी. 18 नवंबर की शाम साढ़े 5 बजे अपने फ्रेंड को मोबाइल पर मैसेज भेजकर उसने अलविदा कहा और लिखा कि 'मैं जा रही हूं बाय-बाय, अब ऊपर मिलेंगे'. उसके बाद वह अपने स्कार्फ का फंदा बनाकर झूल गई. युवती का दोस्त मोबाइल पर मैसेज देखकर अपने दोस्त को उसके घर भेजा, लेकिन अंदर से दरवाजा बंद था. जिसके बाद आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं मिला. बाद में दरवाजा खोलकर युवती को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
पढ़ें- अवैध शराब परिवहन करने वाले 3 आरोपियों को चिरमिरी पुलिस ने किया गिरफ्तार, 50 लाख का शराब जब्त
पुलिस मोबाइल जब्त कर मामले की जांच में जुटी
पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और मोबाइल जब्त कर जांच में जुटी है. मृतका के दोस्त से पूछताछ की जा रही है.