बिलासपुर : अंधेरी रात में सुनसान सड़क पर एक कार सवार को सड़क के किनारे कुछ हरकत दिखती है.पहली नजर में लगता है कि ये कोई इंसान है.लेकिन जैसे ही वो इसके करीब पहुंचता है. एक अजीब शक्ल वाली चीज कार सवार की तरफ दौड़ती है. इससे पहले की कोई इसे समझ पाता कार सवार अपनी जान बचाकर भागता है. धीरे-धीरे करके ये बात पूरे बिलासपुर में फैल जाती है कि इस सड़क पर आधी रात को भूत नजर आता है. लेकिन जब यही बात पुलिस के कानों तक पहुंचती है तो पुलिस के कान खड़े हो जाते हैं.बस फिर क्या था पुलिस अपना जाल बिछाती है और भूत को सड़क से उठाकर थाने की सैर पर ले जाती है.
क्या है पूरा मामला : तो पूरी कहानी ऐसी है कि, सोशल मीडिया में फेमस होने का खुमार हर किसी के सिर चढ़कर बोल रहा है.ये खुमारी बिलासपुर के तीन नौजवानों को भी चढ़ी.इन्होंने भूत का गेटअप लेकर आधी रात को लोगों को डराना शुरु किया.इसके बाद इसके वीडियो को सोशल मीडिया में पोस्ट करने लगे.इनका यही शौक इन्हें थाने ले गया.पुलिस को जब जानकारी हुई कि बिलासपुर वेयर हाउस रोड और सिंधी कॉलोनी श्मशान घाट के पास आने जाने वाले राहगीरो को रात में भूत बनकर डराया जाता है.इसका वीडियो भी पुलिस को सौंपा गया.पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और रात ढाई बजे तीन युवकों को भूतिया वीडियो बनाते हुए धर दबोचा
पकड़े गए तीन भूत : पकड़े गए युवक में तिलक यादव, दीपक यादव और एक नाबालिग है. पुलिस ने तीनों को थाने लाकर इनके परिजनों को बुलाया और सभी को समझाइश दी. इसके बाद इन नकली भूतों ने दोबारा से ऐसा ना करने की कसम खाई.आपको बता दें कि भले ही ये लोग सिर्फ मनोरंजन के लिए वीडियो बना रहे थे.लेकिन यदि कोई दिल का कमजोर व्यक्ति इनकी हरकत का शिकार होता तो मुसीबत बढ़ सकती थी.