ETV Bharat / state

GPM Crime News : आईपीएस की फर्जी आईडी बनाकर मांगें पैसे , अब हुआ गिरफ्तार - case of fake id of ips in gourela

गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस (gourela police action) ने एसपी की आईडी बनाकर पैसा मांगने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.

GPM Crime News
आईपीएस की फर्जी आईडी बनाकर मांगें पैसे
author img

By

Published : Jun 20, 2022, 6:44 PM IST

Updated : Jun 21, 2022, 3:58 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : फेस बुक में आईपीएस की फर्जी आईडी तैयार कर लोगों से पैसे मांगने वाले आरोपी को पुलिस को गिरफ्तार करने में सफलता मिली (gourela police action) है. आरोपी ने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के नाम से फर्जी आईडी बनाई थी. मामले में पुलिस ने नंगला उतावर थाना कोशीकलां जिला मथुरा उत्तरप्रदेश से आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी का मोबाइल भी जब्त किया गया है.

आईपीएस की फर्जी आईडी बनाकर मांगें पैसे , अब हुआ गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला : जिले के पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (gourela police action ) ने जिले में विवेचनाधीन ऐसे अपराध जिसमें आरोपी दूसरे प्रदेश के थे और लगातार गिरफ्तारी से बच रहे थे. ऐसे अपराधों को चिन्हांकित कर उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में साइबर सेल की टीम को कार्यवाई करने हेतु निर्देशित किया. जिसके बाद साईबर सेल की टीम ने अपराधों के आरोपियों की पतासाजी के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश , हरियाणा और राजस्थान में पिछले दस दिन से लगातार कैम्प कर आरोपियों की पतासाजी की जिसमें गौरेला के एक प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

ये भी पढ़ें -महिला संबंधी अपराध में चार की गिरफ्तारी,गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस की कार्रवाई

किसकी बनाई थी आईडी : आरोपी ने तात्कालीन पुलिस अधीक्षक आईपीएस सूरज सिंह परिहार (IPS Suraj Singh Parihar) के नाम से फेसबुक में फर्जी आईडी (case of fake id of ips in gourela) तैयार कर लोगों से पैसे मांगे थे. जिसकी शिकायत पर थाना गौरेला में अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था. विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्य एक़त्र करने पर अज्ञात आरोपी का लोकेशन नांगल उतावर थाना कोशीकलां मथुरा उत्तर प्रदेश का होना पाया गया. जिसके बाद टीम ने नांगल उतावर थाना कोशीकलां में दबिश देकर प्रकरण के आरोपी आदिल खान को गिरफ्तार किया.

गौरेला पेंड्रा मरवाही : फेस बुक में आईपीएस की फर्जी आईडी तैयार कर लोगों से पैसे मांगने वाले आरोपी को पुलिस को गिरफ्तार करने में सफलता मिली (gourela police action) है. आरोपी ने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार के नाम से फर्जी आईडी बनाई थी. मामले में पुलिस ने नंगला उतावर थाना कोशीकलां जिला मथुरा उत्तरप्रदेश से आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपी का मोबाइल भी जब्त किया गया है.

आईपीएस की फर्जी आईडी बनाकर मांगें पैसे , अब हुआ गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला : जिले के पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल (gourela police action ) ने जिले में विवेचनाधीन ऐसे अपराध जिसमें आरोपी दूसरे प्रदेश के थे और लगातार गिरफ्तारी से बच रहे थे. ऐसे अपराधों को चिन्हांकित कर उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में साइबर सेल की टीम को कार्यवाई करने हेतु निर्देशित किया. जिसके बाद साईबर सेल की टीम ने अपराधों के आरोपियों की पतासाजी के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश , हरियाणा और राजस्थान में पिछले दस दिन से लगातार कैम्प कर आरोपियों की पतासाजी की जिसमें गौरेला के एक प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

ये भी पढ़ें -महिला संबंधी अपराध में चार की गिरफ्तारी,गौरेला पेंड्रा मरवाही पुलिस की कार्रवाई

किसकी बनाई थी आईडी : आरोपी ने तात्कालीन पुलिस अधीक्षक आईपीएस सूरज सिंह परिहार (IPS Suraj Singh Parihar) के नाम से फेसबुक में फर्जी आईडी (case of fake id of ips in gourela) तैयार कर लोगों से पैसे मांगे थे. जिसकी शिकायत पर थाना गौरेला में अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था. विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्य एक़त्र करने पर अज्ञात आरोपी का लोकेशन नांगल उतावर थाना कोशीकलां मथुरा उत्तर प्रदेश का होना पाया गया. जिसके बाद टीम ने नांगल उतावर थाना कोशीकलां में दबिश देकर प्रकरण के आरोपी आदिल खान को गिरफ्तार किया.

Last Updated : Jun 21, 2022, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.