बिलासपुर: छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास रविवार को बिलासपुर पहुंचे. यहां उन्होंने तखतपुर के मेढ़पार में 50 गोवंश के मौत के मामले में अधिकारियों से जवाब तलब किया और मवेशियों को रखने की व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.
महंत रामसुंदर दास ने इस दौरान शहर के मोपका स्थित गौठान का भी निरीक्षण किया. यहां मीडिया से चर्चा में उन्होंने धर्म को लेकर राजनीति करने पर सांसद साध्वी प्रज्ञा और देवशयनी में राममंदिर निर्माण को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. कोरोना से बचने हनुमान चालीसा करने के बयान पर बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा को नसीहत देते हुए रामसुंदर दास ने कहा कि आस्था और धार्मिक भावनाओं के साथ राजनीति ठीक नहीं हैं. सीएम शिवराज को कोरोना हुआ तो साध्वी को हनुमान चालीसा याद आ रहा है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक में धर्म होना चाहिए, लेकिन धर्म में राजनीति कतई ठीक नहीं है.
भगवान राम के ननिहाल की मिट्टी से रखी जाएगी मंदिर की नींव
शंकारचार्य के बयान का समर्थन
महंत ने देवशयनी में राममंदिर निर्माण को लेकर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि, सनातन पंरपरा में देवशयनी में कोई भी शुभ काम नहीं किए जाते. देवशयनी में छोटा से छोटा शुभ काम भी नहीं किया जाता. लेकिन इतने बड़े राम मंदिर के लिए कहां से शुभ मुहूर्त निकाला गया है, ये समझ से परे है. बिना शुभ मुहूर्त के मंदिर का निर्माण करना ठीक नहीं है.
पीएम मोदी करेंगे भूमिपूजन
बता दें कि आगामी 5 अगस्त को अयोध्या में श्रीराम मंदिर का भूमिपूजन होना है. जिसकी तैयारियां जोरों पर है. इसके लिए देश के कई जगहों से मिट्टी और जल मंगाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे हैं.