बिलासपुर: जिले में गाड़ियों को लेकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत बेलगहना पुलिस भी संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी. अधिकारियों से मिले निर्देशों के क्रम में चेकिंग के दौरान रविवार को बेलगहना पुलिस को सूचना मिली की बिलासपुर की ओर से एक युवक स्कूटी में गांजा लेकर आ रहा है. बेलगहना पुलिस ने सूचना के आधार पर टीम गठित कर दारसागर चौक चौकी बेलगहना में मुखबिर की निशादेही पर आरोपी को घेराबंदी करके पकड़ा. एक दिन पहले आरपीएफ ने भी एक महिला को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है.
बिलासपुर के विनोबानगर का है आरोपी: बिलासपुर की ओर से आ रही स्कूटी सीजी 10 एपी 3934 को संदेह होने पर पुलिस ने घेराबंदी करके पकड़ा. पूछताछ में चालक ने अपना नाम छगेन्द्र उर्फ वरुण साहू पिता रामकुमार साहू बताया. आरोपी बिलासपुर के गंगाश्री जिम के पास विनोबानगर थाना तारबाहर का रहने वाला है. पुलिस ने स्कूटी की डिक्की से 4 किलोग्राम गांजा बरामद किया. गाड़ी सीजी 10 एपी 3934 और मोबाइल के साथ जब्त गांजे की कीमत करीब 56 हजार रुपए बताया जा रहा है, जिसे जब्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है. आरोपी से गांजा कहां से ला रहा था और कहां लेकर जा रहा था, इस संबंध में पुलिस जानकारी जुटा रही है.
Jagdalpur crime news जगदलपुर में गांजा तस्करी, पांच लाख का गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
ट्रेन में सफर कर रही महिला गांजे के साथ गिरफ्तार: शनिवार देर रात हावड़ा अहमदाबाद एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला को आरपीएफ के जवान ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन से 10 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया था. आरपीएफ की टीम ने महिला को रेलवे स्टेशन पर ही उतार लिया, वहीं तोरवा पुलिस ने महिला को गांजे के साथ हिरासत में ले लिया. गांजे के मामले में लिखा पढ़ी और महिला की सुपुर्दगी लेने जीआरपीएफ इंतजार करती रह गई, जबकि तोरवा पुलिस ने महिला को जेल दाखिल कराते आगे की कार्रवाई कर दी.