गौरेला पेंड्रा मरवाही : जीपीएम पुलिस को गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है.पुलिस ने दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है.आरोपियों के पास से 110 किलो गांजा जब्त किया गया है.जिसकी अनुमानित कीमत 11 लाख रुपए आंकी गई है.आरोपियों के पास से 4 लाख की कार और मोबाइल जब्त किया है.पकड़े गए दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के रहने वाले हैं. आरोपियों के खिलाफ पुलिस 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाई की है.
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई : जीपीएम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बिलासपुर की ओर से एक कार UP 74 U 0601 में अवैध रूप से गांजा का परिवहन हो रहा है. कार बिलासपुर से रतनपुर पेण्ड्रा के रास्ते अनूपपुर जिले के कोतमा की ओर जा रही है. थाना प्रभारी गौरेला, पेंड्रा, मरवाही और सायबर सेल को तत्काल टीम बनाकर कार्यवाई के लिए निर्देशित किया गया.
कोरिया पुलिस ने ग्यारह लाख के गांजा समेत तस्कर को दबोचा |
कैसे गिरफ्तार हुए आरोपी : थाना गौरेला पेंड्रा और मरवाही की टीम के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी. थाना मरवाही की टीम पीपरडोल में वाहनों की चेकिंग की जा रही थी. उसी दौरान कोटमी की तरफ से आ रही संदिग्ध कार को रोककर चेक किया गया. जिसकी डिक्की और बीच सीट में कुल 110 किलो मादक द्रव्य गांजा बरामद किया गया.इसके बाद पुलिस ने मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के रहने वाले आरोपी राजेश कुमार पनिका, इमरान मंसूरी गिरफ्तार किया.दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.