ETV Bharat / state

मरवाही में गणेश विसर्जन के दौरान हादसा, एक युवक की डूबने से मौत - मरवाही की ताजा खबर

Ganesh Visarjan 2022 मरवाही में गणेश विसर्जन के दौरान हादसा हो गया Accident in Ganpati Visarjan in Marwahi. यहां गणपति की मूर्ति को विसर्जित करने के दौरान एक युवक गहरे पानी में चला गया. जिससे उसकी मौत हो गई. युवक का नाम राहुल रैदास बताया जा रहा है.latest news of gorela pendra marwahi

Ganesh Visarjan 2022
मरवाही में गणेश विसर्जन के दौरान हादसा
author img

By

Published : Sep 10, 2022, 12:20 AM IST

मरवाही: Ganesh Visarjan 2022 महवाही में गणेश विसर्जन शुरू हो गया है (Accident in Ganpati Visarjan in Marwahi). गणेश विसर्जन की शुरुआत के साथ ही हादसे भी होने लगे हैं. मरवाही में शुक्रवार को गणेश विसर्जन के दौरान हादसा हुआ. यहां तालाब में गणेश प्रतिमा विसर्जित करने उतरे युवक की डूबने से मौत हो गई. मरवाही पुलिस पूरे घटना की जांच में जुट गई है.


नवा टोला का मामला: यह पूरी घटना नवा टोला इलाके की है. यहां का राहुल रैदास अपने दोस्तों के साथ गणेश प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए कोसाही तालाब में गया था. तभी हादसा हो गया.
गणेश प्रतिमा विसर्जित करने के दौरान वह अपने दोस्तों के साथ तालाब में उतर गया और नारियल को गहरे पानी में फेंक कर उसे लेने तालाब के बीच में पहुंचा. देखते ही देखते राहुल गहरे पानी में समाते गया. जब दोस्तों की नजर उस पर पड़ी तो वह लगभग डूब चुका था.

आस पास के लोगों ने की बचाने की कोशिश: राहुल को बचाने की कोशिश में आस पास के लोग जुट गए. जिसके बाद तत्काल दोस्तों और आसपास के लोगों ने तालाब में उतर कर राहुल को गहरे पानी से बाहर लेकर आए और उसे सीधे मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां पर जांच के दौरान डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया. राहुल मरवाही का ही रहने वाला था और रानी दुर्गावती महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था. राहुल की मौत के बाद मरवाही इलाके में शोक का माहौल है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवाया गया है.

मरवाही: Ganesh Visarjan 2022 महवाही में गणेश विसर्जन शुरू हो गया है (Accident in Ganpati Visarjan in Marwahi). गणेश विसर्जन की शुरुआत के साथ ही हादसे भी होने लगे हैं. मरवाही में शुक्रवार को गणेश विसर्जन के दौरान हादसा हुआ. यहां तालाब में गणेश प्रतिमा विसर्जित करने उतरे युवक की डूबने से मौत हो गई. मरवाही पुलिस पूरे घटना की जांच में जुट गई है.


नवा टोला का मामला: यह पूरी घटना नवा टोला इलाके की है. यहां का राहुल रैदास अपने दोस्तों के साथ गणेश प्रतिमा को विसर्जित करने के लिए कोसाही तालाब में गया था. तभी हादसा हो गया.
गणेश प्रतिमा विसर्जित करने के दौरान वह अपने दोस्तों के साथ तालाब में उतर गया और नारियल को गहरे पानी में फेंक कर उसे लेने तालाब के बीच में पहुंचा. देखते ही देखते राहुल गहरे पानी में समाते गया. जब दोस्तों की नजर उस पर पड़ी तो वह लगभग डूब चुका था.

आस पास के लोगों ने की बचाने की कोशिश: राहुल को बचाने की कोशिश में आस पास के लोग जुट गए. जिसके बाद तत्काल दोस्तों और आसपास के लोगों ने तालाब में उतर कर राहुल को गहरे पानी से बाहर लेकर आए और उसे सीधे मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां पर जांच के दौरान डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया. राहुल मरवाही का ही रहने वाला था और रानी दुर्गावती महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष का छात्र था. राहुल की मौत के बाद मरवाही इलाके में शोक का माहौल है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.