ETV Bharat / state

लौटा आतंकः 12 हाथियों के साथ फिर गणेश ने मचाया उत्पात - bilaspur news update

गणेश हाथी मरवाही वन मंडल में वापस लौट आया है, उसने देर रात क्षेत्र के घरों और खेतों को नुकसान पहुंचाया है. वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को जल्द मुआवजे का आश्वासन दिया है.

Ganesh Elephant returns
गणेश हाथी की वापसी
author img

By

Published : Dec 13, 2019, 1:32 PM IST

बिलासपुर: 12 हाथियों के दल के साथ एक बार फिर गणेश हाथी ने मरवाही वन मंडल में वापसी की है. देर रात वन मंडल के कटरा उसाड इलाके में इन हाथियों ने दस्तक दी है. हाथियों के दल ने कुछ किसानों के फसल को निशाना बनाया है. हाथियों ने कुछ घरों में तोड़फोड़ भी की है. सूचना मिलने पर देर रात वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर हाथियों पर नजर बनाए हुए है.

मामला मरवाही वन मंडल कटरा उसाड़ इलाके का है. जहां पांच दिन बाद दोबारा हाथियों के दल के साथ गणेश हाथी वापस आ गया है. पांच दिन पहले मरवाही वन मंडल के कोडगार मुरमुर इलाके में फसलों को काफी नुकसान पहुंचाने के बाद हाथियों का दल कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल में घूम रहा था.

गणेश हाथी का दहशत
ग्रामीण हाथियों के दल को अपने गांव के पास घूमते देख दहशत में हैं. देर रात हाथियों ने कुछ ग्रामीणों के घरों में नुकसान पहुंचाया है. सूचना मिलते ही वन विभाग तत्काल मौके पर पहुंचा और आस-पास के गांवों में मुनादी कराई गई. ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से मना किया गया है.

पढे़:रैली निकालकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, दोषियों के लिए फांसी की मांग

मुआवजे का आश्वासन
वन विभाग की टीम ने किसानों और ग्रामीणों के हुए नुकसान का आकलन कर मुआवजा प्रकरण तैयार किया है. वहीं वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो नुकसान का प्रकरण बनाकर जल्द से जल्द मुआवजा देना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

बिलासपुर: 12 हाथियों के दल के साथ एक बार फिर गणेश हाथी ने मरवाही वन मंडल में वापसी की है. देर रात वन मंडल के कटरा उसाड इलाके में इन हाथियों ने दस्तक दी है. हाथियों के दल ने कुछ किसानों के फसल को निशाना बनाया है. हाथियों ने कुछ घरों में तोड़फोड़ भी की है. सूचना मिलने पर देर रात वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर हाथियों पर नजर बनाए हुए है.

मामला मरवाही वन मंडल कटरा उसाड़ इलाके का है. जहां पांच दिन बाद दोबारा हाथियों के दल के साथ गणेश हाथी वापस आ गया है. पांच दिन पहले मरवाही वन मंडल के कोडगार मुरमुर इलाके में फसलों को काफी नुकसान पहुंचाने के बाद हाथियों का दल कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल में घूम रहा था.

गणेश हाथी का दहशत
ग्रामीण हाथियों के दल को अपने गांव के पास घूमते देख दहशत में हैं. देर रात हाथियों ने कुछ ग्रामीणों के घरों में नुकसान पहुंचाया है. सूचना मिलते ही वन विभाग तत्काल मौके पर पहुंचा और आस-पास के गांवों में मुनादी कराई गई. ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से मना किया गया है.

पढे़:रैली निकालकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन, दोषियों के लिए फांसी की मांग

मुआवजे का आश्वासन
वन विभाग की टीम ने किसानों और ग्रामीणों के हुए नुकसान का आकलन कर मुआवजा प्रकरण तैयार किया है. वहीं वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो नुकसान का प्रकरण बनाकर जल्द से जल्द मुआवजा देना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

Intro:cg_bls_01_hathi_av_CGC10013

बिलासपुर पांच दिन बाद फिर एक बार 12 हाथियों के दल के साथ गणेश हाथी का मरवाही वन मंडल में वापसी हो गई है।देररात मरवाही वन मंडल के कटरा उसाड इलाके में इन हाथियों ने दस्तक दी है।जहां पर हाथियों के दल ने कुछ किसानों के फसल जो खनिहाल में रखे हुए है उसे निशाना बनाया है तो कुछ घरों में तोड़फोड़ भी हाथियों के द्वारा की गई है सूचना पे देरारात से वन विभाग की टीम मौके पर पहुचकर हाथियों पर नजर बनाए हुए है।।।और ग्रामीणों को उनके नजदीक जाने से रोक रहे है तो हाथियों की मौजूदगी से ग्रामीण डरे सहमे है।।Body:cg_bls_01_hathi_av_CGC10013

मामला मरवाही वन मंडल कटरा उसाड़ इलाके का है जहां पर पांच दिन बाद दुबारा 12 हाथियों के साथ गणेश हाथी ने वापसी की है पांच दिन पहले मरवाही वन मंडल के कोडगार मुरमुर इलाके में फसलों को काफी नुकसान पहुचाने के बाद ये हाथियों का दल कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के पसान क्षेत्र में विचरण कर रहा था और देररात ये 12 हाथियों के दल के साथ गणेश हाथी मरवाही वन मंडल के भाटाटीकरा होते हुए कटरा उसाड़ इलाके में दस्तक दी है ग्रामीणों ने जैसे ही हाथियों के दल को अपने गांव के पास विचरण करते देखा लोग दहशत में है मामले की जानकारी स्थानीय लोगो ने वन विभाग को दी सूचना पर तत्काल मौके पर पहुचकर आसपास के गांवों में मुनादी कराई तो ग्रामीणों को जंगल की ओर जाने से मना किया है वही देरारात हाथियों ने कुछ ग्रामीणों के घरों में को भी काफी नुकसान पहुचाया है तो कुछ किसानों के खनिहाल में घुसकर किसानों के फसल खा गया है।जिसके बाद वन विभाग के लोग किसानो और ग्रामीणों के हुए नुकसान का आंकलन कर मुआवजा प्रकरण तैयार कर रहे है।Conclusion:cg_bls_01_hathi_av_CGC10013

वही वन विभाग के अधिकारियों की माने तो नुकसान का प्रकरण बनाकर जल्द से जल्द मुआवजा देना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।फिलहाल 12 हाथियों के साथ गणेश हाथी की मौजूदगी से इलाके के ग्रामीण डरे सहमे है।।।।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.