ETV Bharat / state

Bilaspur Crime News:बिलासपुर में फाइनेंस कंपनी का एजेंट बताकर युवक से धोखाधड़ी, केस दर्ज

बिलासपुर के रतनपुर थाना क्षेत्र Ratanpur police station area of Bilaspur में एक युवक से लूट की घटना हुई है. आरोपी ने खुद को फाइनेंस कंपनी अधिकारी बताया. उसके बाद ब्रांच खोलने और नौकरी दिलाने का झांसा देकर उससे ठगी की Fraud with young man in Bilaspur गई. पीड़ित युवक ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

Fraud with young man in Bilaspur
रतनपुर में युवक से धोखाधड़ी
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 11:06 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर जिले के रतनपुर भेड़ीमुड़ा में रहने वाले शुभम पांडे डेयरी फूड प्राइवेट लिमिटेड में सेल्समेन के पद पर तैनात हैं. उन्होंने रतनपुर थाने पहुंचकर कर अपनी शिकायत में बताया कि सितंबर 2022 में उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया. फोन करने वाले अज्ञात युवती ने उसे अपना नाम पल्लवी बताते हुए निजी कंपनी के फाइनेंस डिपार्टमेंट का अधिकारी बताया. Fraud with young man in Bilaspur उसने बिलासपुर में जनलक्ष्मी फाइनेंस कंपनी F9 पटेल नगर इंडस्ट्रियल एरिया उत्तराखंड के लिए कंपनी का ब्रांच खोलने की बात कही. फिर उसे उसमें नौकरी देने का झांसा दिया. इसके लिए उससे दस्तावेज मांगे गए. उसने कहा कि दो दिन बाद ज्वाइनिंग लेटर आ जायेगा. जिसके बाद 2 दिन के बाद उसे मोबाइल पर ज्वाइनिंग लेटर मिल गया.

अज्ञात युवती के कहने पर युवक ने बनाया ग्राहक: युवती ने फिर दोबारा युवक को फोन कर और लोगों को जोड़ने के लिए कहा. साथ ही हर फाइल के हिसाब से चार चार हजार रुपए बताए गए. उसके खाते में जमा कराने के लिए कहा इस पर युवक ने कंपनी के लिए 10 ग्राहक बनाकर उसके बताए खाते में रुपए जमा कराना शुरू कर दिया. इसके बाद फिर अज्ञात युवती ने फोन कर शुभम को बीमा के लिए राशि डालने को कहा. तब शुभम ने तीन लोगों का बीमा राशि जमा किया. उसके बाद फिर युवती ने 10 और ग्राहक बनाने पर ही सभी का फाइनेंस होने की बात कही.

यह भी पढ़ें: Durg crime news :महादेव सट्टा एप पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बालाघाट से दबोचे गए आरोपी

अलग अलग किस्तों में कर दिया रकम जमा: युवती के झांसे में आकर युवक ने इसी तरह अलग अलग किस्तों में करीब कुल 78,300 रुपये जमा करा दिया. इसके बाद युवक को धोखाधड़ी होने की आशंका हुई तब उसने युवती से अपने दिये हुए रुपए वापस करने के लिए उसके मोबाइल पर फोन किया. तब उसका फोन बंद बताने लगा. इसपर युवक ने पूरे मामले की शिकायत रतनपुर थाने में की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

बिलासपुर: बिलासपुर जिले के रतनपुर भेड़ीमुड़ा में रहने वाले शुभम पांडे डेयरी फूड प्राइवेट लिमिटेड में सेल्समेन के पद पर तैनात हैं. उन्होंने रतनपुर थाने पहुंचकर कर अपनी शिकायत में बताया कि सितंबर 2022 में उसके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया. फोन करने वाले अज्ञात युवती ने उसे अपना नाम पल्लवी बताते हुए निजी कंपनी के फाइनेंस डिपार्टमेंट का अधिकारी बताया. Fraud with young man in Bilaspur उसने बिलासपुर में जनलक्ष्मी फाइनेंस कंपनी F9 पटेल नगर इंडस्ट्रियल एरिया उत्तराखंड के लिए कंपनी का ब्रांच खोलने की बात कही. फिर उसे उसमें नौकरी देने का झांसा दिया. इसके लिए उससे दस्तावेज मांगे गए. उसने कहा कि दो दिन बाद ज्वाइनिंग लेटर आ जायेगा. जिसके बाद 2 दिन के बाद उसे मोबाइल पर ज्वाइनिंग लेटर मिल गया.

अज्ञात युवती के कहने पर युवक ने बनाया ग्राहक: युवती ने फिर दोबारा युवक को फोन कर और लोगों को जोड़ने के लिए कहा. साथ ही हर फाइल के हिसाब से चार चार हजार रुपए बताए गए. उसके खाते में जमा कराने के लिए कहा इस पर युवक ने कंपनी के लिए 10 ग्राहक बनाकर उसके बताए खाते में रुपए जमा कराना शुरू कर दिया. इसके बाद फिर अज्ञात युवती ने फोन कर शुभम को बीमा के लिए राशि डालने को कहा. तब शुभम ने तीन लोगों का बीमा राशि जमा किया. उसके बाद फिर युवती ने 10 और ग्राहक बनाने पर ही सभी का फाइनेंस होने की बात कही.

यह भी पढ़ें: Durg crime news :महादेव सट्टा एप पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, बालाघाट से दबोचे गए आरोपी

अलग अलग किस्तों में कर दिया रकम जमा: युवती के झांसे में आकर युवक ने इसी तरह अलग अलग किस्तों में करीब कुल 78,300 रुपये जमा करा दिया. इसके बाद युवक को धोखाधड़ी होने की आशंका हुई तब उसने युवती से अपने दिये हुए रुपए वापस करने के लिए उसके मोबाइल पर फोन किया. तब उसका फोन बंद बताने लगा. इसपर युवक ने पूरे मामले की शिकायत रतनपुर थाने में की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.