बिलासपुर: सिविल लाइन क्षेत्र में महिला को सरकारी नौकरी लगाने का झांसा देकर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. pretext of providing government job सिविल लाइन थाने में मुंगेली की प्रिया राजपूत पति नवीन ने 2 लाख रुपए की ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. Fraud of two lakhs प्रिया ने बताया कि "जेठ मनोज राजपूत के जरिए रायपुर निवासी पप्पू उर्फ ख्यालीराम पवईय्या से उसके पति का परिचय हुआ था. उसने पति से कहा था कि तुम 4 लाख रुपए दोगे तो तुम्हारी पत्नी को सरकारी टीचर के पद में नौकरी लगवा दूंगा. पैसे देने के बाद भी जब नौकरी नहीं मिली तो ठगी का एहसास हुआ." महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर पुलिस रायपुर निवासी आरोपी की तलाश कर रही है.
इनकम टैक्स का अधिकारी बताया, फिर ज्वेलरी शॉप से ले उड़ा सोना
महिला ने दूसरे के खाते के से ट्रांसफर किए दो लाख रुपए: ग्राम ककेडी पोस्ट सरगांव की प्रिया राजपूत ने बताया कि "बहकावे में आकर पप्पू शिवहरे के ज्योति फ्यूल रायपुर के नाम के खाते पर 3 अप्रैल 2022 को पैसे डालने का प्रयास किया. ग्रामीण बैंक बिलासपुर व्यापार विहार शाखा से नगद दो लाख ट्रांसफर करने की कोशिश की. बड़ी रकम होने और होम ब्रांच का खाता न होने से एक साथ पैसे ट्रांसफर करने में परेशानी हो रही थी. तब ग्रामीण बैंक के कर्मचारी बढन लाल दवे पिता बिसाहू राम दवे के खाते में 2 लाख रुपए डाले. फिर दवे के खाते से 2 लाख रुपए पप्पू शिवहरे उर्फ ख्यालीराम पवैया के ज्योति फ्यूल रायपुर के नाम वाले खाते में भिजवाया."
फोन था बंद. रायपुर का पता भी निकला गलत: पप्पू शिवहरे का मोबाइल कुछ दिनों से बंद आने पर रायपुर में उसके बताई गई जगह जाकर महिला ने पतासाजी की. एड्रेस गलत निकलने और मोबाइल बंद बताने पर प्रिया राजपूत को ठगी का अहसास हुआ, जिसके बाद बिलासपुर के सिविल लाइन थाने पहुंचकर उसने रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस आरोपी पप्पू शिवहरे की तलाश कर रही है, जिस पर बेमेतरा और रायपुर में भी धोखाधड़ी का केस दर्ज है.