गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: गौरेला थाना क्षेत्र में ठगों ने अंधविश्वास के नाम पर एक महिला से ठगी की गई है. ठगों ने महिला के गले से गहने उतरवाकर भाग खड़े हुए. इस मामले में पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
महिला से आभूषण की ठगी
गौरेला थाना क्षेत्र के सिंधी कालोनी में रहने वाली पीड़िता ने गौरेला थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता की मानें तो वो घर का घरेलू सामान लेने के लिए बाजार गई हुई थी और घर वापस आ रही थी. तभी शिवम लॉज के सामने तीन युवक उसके पास आए और तंत्र-मंत्र होने की बात कहने लगे. जिसे सुनकर महिला सन्न हो गई. इस दौरान ठगों ने बातों-बातों में उलझाकर महिला के गले से सोने की चैन उतरवाई और वहां से फरार हो गए.
छत्तीसगढ़ से गढ़वा आए दो तांत्रिक बाबाओं को पुलिस ने पकड़ा, ठगी की कर रहे थे कोशिश
महिला को जब खुद के ठगे होने का अहसास हुआ तो अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद थाने में पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 3 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए आरोपियों की पतासाजी में जुट गई है.