बिलासपुर: कोटा थाना क्षेत्र में होम लोन के नाम पर फर्जीवाड़ा का खुलासा हुआ है. मामले में पुलिस ने ठगी करने वाले बिल्डर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने 14 लाख रुपये का लोन निकाल लिया था. Bilaspur crime news
होमलोन के नाम पर फर्जीवाड़ा: कोटा थाना प्रभारी दिनेश चंद्रा ने बताया "रेलवे स्टेशन गुलमोहर पार्क कॉलोनी सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाले अजय सिंह ने कोटा थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया और बताया कि वह जमीन खरीदने के लिए होम लोन लेना चाहता था. इसी बीच गोविंदा कंस्ट्रक्शन के नाम से फर्म संचालन करने वाले राजेश सिंह ठाकुर सरजू बगीचा मसानगंज,नरेंद्र मोटवानी संतोषी मंदिर तोरवा और कौशल सिंह शुभम विहार के रहने वाले से परिचय होने पर जमीन खरीदने का सौदा हुआ. इस पर कौशल सिंह उन्हें कोटा सेंट्रल बैंक में होम लोन दिलाने के लिए लेकर गया. "Fraud in name of home loan in Kota of Bilaspur
बिलासपुर में खुद को पुलिस बताकर की ठगी, फाइनेंस कंपनी का मैनेजर गिरफ्तार
तीन आरोपी गिरफ्तार: उसके बाद बैंक के दस्तावेज में उनके फर्जी हस्ताक्षर कराकर उनके नाम पर तकरीबन 14 लाख रुपए लोन पास करा लिया और लोन की रकम को गोविंदा कंट्रक्शन के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी. धोखाधड़ी पता चलने पर उसने पुलिस में तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराया. पुलिस ने जांच के बाद धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार किया है."