ETV Bharat / state

बिलासपुर में कोरोना से हुई चौथी मौत, मृतक को नहीं लगी थी कोविड वैक्सीन

बिलासपुर में कोरोना संक्रमण से चौथी मौत हो गई है. बुजुर्ग की मौत की वजह से बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. मृतक ने कोरोना वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लिया था.

Fourth death due to corona in Bilaspur
बिलासपुर में कोरोना
author img

By

Published : Apr 29, 2023, 10:03 PM IST

बिलासपुर: कोरोना से बुजुर्ग की मौत के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. 71 साल के बुजुर्ग व्यक्ति मौत के बाद यह पाया गया कि उसने कोरोना वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लिया था. स्वास्थ विभाग बुजुर्ग की मौत के बाद अलर्ट हो गया है. इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जांच करने की बात कही है. बुजुर्ग व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ थी. फिर कुछ दिनों के इलाज के बाद बुजुर्ग की मौत हो गई.

ये है पूरी घटना: बिलासपुर के चांटीडीह में रहने वाले 77 वर्ष के बुजुर्ग की कुछ दिन पहले तबीयत खराब हो गई थी. उन्हें बुखार के अलावा सर्दी और खांसी की समस्या थी, साथ ही सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. 19 अप्रैल को व्यक्ति का कोविड टेस्ट कराया गया. जांच रिपोर्ट में बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाए गए. कोरोना संक्रमित होने की वजह से परिजनों ने उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया था. बुजुर्ग का इलाज चल रहा था. लेकिन 26 अप्रैल की रात उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: plastic pollution: मानव जीवन के लिए खतरा है प्लास्टिक, कैंसर, बांझपन की शिकायतें बढ़ीं

बुजुर्ग को कोरोना का टीका नहीं लगा था: मृतक के वैक्सीनेशन रिकॉर्ड की जांच करने पर स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ गए. मृतक को कोरोना वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लगा था. उनके रिकॉर्ड में नो वैक्सीनेट लिखा आ रहा है. इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है. पिछले 3 सालों में लगातार वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है. ऐसे में किसी के छूट जाने पर सीधा-सीधा लापरवाही स्वास्थ्य विभाग की सामने आती है.

बिलासपुर: कोरोना से बुजुर्ग की मौत के बाद जिले में हड़कंप मच गया है. 71 साल के बुजुर्ग व्यक्ति मौत के बाद यह पाया गया कि उसने कोरोना वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लिया था. स्वास्थ विभाग बुजुर्ग की मौत के बाद अलर्ट हो गया है. इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जांच करने की बात कही है. बुजुर्ग व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ थी. फिर कुछ दिनों के इलाज के बाद बुजुर्ग की मौत हो गई.

ये है पूरी घटना: बिलासपुर के चांटीडीह में रहने वाले 77 वर्ष के बुजुर्ग की कुछ दिन पहले तबीयत खराब हो गई थी. उन्हें बुखार के अलावा सर्दी और खांसी की समस्या थी, साथ ही सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. 19 अप्रैल को व्यक्ति का कोविड टेस्ट कराया गया. जांच रिपोर्ट में बुजुर्ग कोरोना संक्रमित पाए गए. कोरोना संक्रमित होने की वजह से परिजनों ने उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया था. बुजुर्ग का इलाज चल रहा था. लेकिन 26 अप्रैल की रात उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें: plastic pollution: मानव जीवन के लिए खतरा है प्लास्टिक, कैंसर, बांझपन की शिकायतें बढ़ीं

बुजुर्ग को कोरोना का टीका नहीं लगा था: मृतक के वैक्सीनेशन रिकॉर्ड की जांच करने पर स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ गए. मृतक को कोरोना वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लगा था. उनके रिकॉर्ड में नो वैक्सीनेट लिखा आ रहा है. इस मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है. पिछले 3 सालों में लगातार वैक्सीनेशन का कार्य चल रहा है. ऐसे में किसी के छूट जाने पर सीधा-सीधा लापरवाही स्वास्थ्य विभाग की सामने आती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.