ETV Bharat / state

धमतरी के ज्वेलरी दुकान में करीब 1 करोड़ की चोरी मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

धमतरी पुलिस ( Dhamtari Police ) ने 78 लाख के गहने और नकदी की चोरी मामले में एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार (Four accused including woman arrested ) किया है.

Dhamtari Sadar Bazar
धमतरी सदर बाजार
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 3:34 PM IST

Updated : Oct 7, 2021, 8:35 PM IST

धमतरी: सदर बाजार में एक अक्टूबर की रात ज्वैलरी दुकान से करीब 1 करोड़ के गहने और नकदी की चोरी का मामला प्रकाश आया था. गुरुवार को धमतरी पुलिस (Dhamtari Police) ने चोरी का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले कोतवाली पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार (Four accused including woman arrested) किया है जबकि एक आरोपी फरार है.

4 आरोपी गिरफ्तार

दो ज्वेलर्स की दुकान से हुआ था चोरी

धमतरी सदर बाजार के दो दुकानों संकलेचा ज्वेलर्स (sanklecha jewelers) और प्रवीण ज्वेलर्स में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम (Theft in jewelery shops) दिया गया था. जिससे पुलिस विभाग में खलबली मच गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, कोतवाली, अर्जुनी ,साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया. घटना 1 व 2 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है. सदर बाजार (sadar bazar) के संकलेचा ज्वेलर्स व प्रवीण ज्वेलर्स (praveen jewelers) में करीब 1 करोड़ की चोरी हुई थी.

धमतरी पुलिस ने किया खुलासा

धमतरी पुलिस ने गुरुवार को करीब 1 करोड़ रुपये के गहने और नकद मामले में खुलासा किया है. धमतरी एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि ज्वेलरी चोरी मामले में महिला समेत चारों आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी फरार चल रहा है.

बताया गया कि संकलेचा ज्वेलर्स और मकान अंदर रखे गहने और नगदी को अज्ञात चोर ले उड़े थे. जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगाया था. इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी देवराज वर्मा, अशोक नायक, कैलाश बैरागी, रोशनी वाघाड़े को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जबकि रवि वघाड़े अभी भी फरार चल रहा है. रोशनी और रवि पति पत्नि हैं.

इन आरोपियों के पास से पुलिस ने सोने चांदी के आभूषण और नकदी रकम के अलावा एयरगन पिस्टल, प्लास्टिक की गोलियां, हाउस ब्रेक करने का सामान और वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया गया. दो स्कूटी, एक मोटरसाइकिल के साथ दो मोबाइल फोन जब्त किया है. इस वारदात का खुलासा करने में पुलिस को पांच दिन का समय लगा. आरोपियों के कब्जे से 50,59, 860 रुपये के सोने चांदी के जेवरात, तीन लाख दस हजार रुपये नकदी समेत अन्य सामान बरामद किया है.

ऐसे पकड़े गये आरोपी

पुलिस टीम ने रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे में दोनों तरफ से घेराबंदी किया. आरोपी को भनक लगते ही पुलिस को देख कर धनेली की ओर भागने लगा. जिसका पीछा करने पर आरोपी स्कूटी को छोड़कर भागने लगा. आरक्षक मुकेश मिश्रा ने पकड़ने पर आरोपी देवराज वर्मा पत्थर से हमला कर खेत की ओर भागा. आरोपी के हमला करने से आरक्षक मुकेश के दाहिना हाथ में चोट भी आयी. आरोपी देवराज वर्मा धान फसल के बीच में छुपा हुआ था. जिसे निरीक्षक भावेश गौतम द्वारा पकड़ा गया. आरोपी अशोक नायक को उसके ससुराल भवानी नगर कोटा रायपुर एवं कैलाश बैरागी को उसके किराये के मकान भवानी नगर रायपुर जबिक आरोपिया रोशनी बाधाडे को उसके घर कुम्हार पारा धमतरी से गिरफ्तार किया गया है.

धमतरी: सदर बाजार में एक अक्टूबर की रात ज्वैलरी दुकान से करीब 1 करोड़ के गहने और नकदी की चोरी का मामला प्रकाश आया था. गुरुवार को धमतरी पुलिस (Dhamtari Police) ने चोरी का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले कोतवाली पुलिस ने एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार (Four accused including woman arrested) किया है जबकि एक आरोपी फरार है.

4 आरोपी गिरफ्तार

दो ज्वेलर्स की दुकान से हुआ था चोरी

धमतरी सदर बाजार के दो दुकानों संकलेचा ज्वेलर्स (sanklecha jewelers) और प्रवीण ज्वेलर्स में चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम (Theft in jewelery shops) दिया गया था. जिससे पुलिस विभाग में खलबली मच गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल, कोतवाली, अर्जुनी ,साइबर सेल की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया. घटना 1 व 2 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है. सदर बाजार (sadar bazar) के संकलेचा ज्वेलर्स व प्रवीण ज्वेलर्स (praveen jewelers) में करीब 1 करोड़ की चोरी हुई थी.

धमतरी पुलिस ने किया खुलासा

धमतरी पुलिस ने गुरुवार को करीब 1 करोड़ रुपये के गहने और नकद मामले में खुलासा किया है. धमतरी एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने कहा कि ज्वेलरी चोरी मामले में महिला समेत चारों आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि एक आरोपी फरार चल रहा है.

बताया गया कि संकलेचा ज्वेलर्स और मकान अंदर रखे गहने और नगदी को अज्ञात चोर ले उड़े थे. जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगाया था. इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी देवराज वर्मा, अशोक नायक, कैलाश बैरागी, रोशनी वाघाड़े को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जबकि रवि वघाड़े अभी भी फरार चल रहा है. रोशनी और रवि पति पत्नि हैं.

इन आरोपियों के पास से पुलिस ने सोने चांदी के आभूषण और नकदी रकम के अलावा एयरगन पिस्टल, प्लास्टिक की गोलियां, हाउस ब्रेक करने का सामान और वारदात को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किया गया. दो स्कूटी, एक मोटरसाइकिल के साथ दो मोबाइल फोन जब्त किया है. इस वारदात का खुलासा करने में पुलिस को पांच दिन का समय लगा. आरोपियों के कब्जे से 50,59, 860 रुपये के सोने चांदी के जेवरात, तीन लाख दस हजार रुपये नकदी समेत अन्य सामान बरामद किया है.

ऐसे पकड़े गये आरोपी

पुलिस टीम ने रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे में दोनों तरफ से घेराबंदी किया. आरोपी को भनक लगते ही पुलिस को देख कर धनेली की ओर भागने लगा. जिसका पीछा करने पर आरोपी स्कूटी को छोड़कर भागने लगा. आरक्षक मुकेश मिश्रा ने पकड़ने पर आरोपी देवराज वर्मा पत्थर से हमला कर खेत की ओर भागा. आरोपी के हमला करने से आरक्षक मुकेश के दाहिना हाथ में चोट भी आयी. आरोपी देवराज वर्मा धान फसल के बीच में छुपा हुआ था. जिसे निरीक्षक भावेश गौतम द्वारा पकड़ा गया. आरोपी अशोक नायक को उसके ससुराल भवानी नगर कोटा रायपुर एवं कैलाश बैरागी को उसके किराये के मकान भवानी नगर रायपुर जबिक आरोपिया रोशनी बाधाडे को उसके घर कुम्हार पारा धमतरी से गिरफ्तार किया गया है.

Last Updated : Oct 7, 2021, 8:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.