बिलासपुर: जिले के पचपेड़ी थाना इलाके बिनौरीडीह गांव में 4 दोस्त नदी में नहाने गये थे. नहाने के दौरान एक दोस्त पानी के तेज बहाव में डूब कर लापता हो गया था. घटना शुक्रवार की थी. पुलिस और रेस्क्यू टीम लगातार युवक की तलाश कर रही थी. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी थी. रविवार को पुलिस ने युवक का शव ग्राम ससहा के चेक डेम से बरामद किया. सूचना के बाद से गांव में मातम का माहौल है.
बता दें बारिश की वजह से इन दिनों छत्तीसगढ़ के तमाम नदी-नालों के जलस्तर बढ़ गए हैं. कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं. ऐसे में नदी-नालों में उतरना खतरे से खाली नहीं है. दरअसल बिनौरीडीह के पास लीलागर नदी है. गांव की बसाहट नदी के पास होने की वजह से यहां के लोगों की आम दिनचर्या में नदी नहाना शामिल हो चुका है. 4 दोस्त जब नदी में नहाने उतरे थे, उस वक्त नदी में बहाव काफी तेज था. चारो इसकी चपेट में आ गए थे. 3 दोस्त नदी से बाहर निकलने में कामयाब हुए, लेकिन 20 साल का युवक पीकू बंजारे लापता हो गया था. जिसकी लाश पुलिस ने बरामद की है.
पढ़ें: जशपुर: ईट भट्ठे में बुजुर्ग मुंशी की कुल्हाड़ी से हत्या, अज्ञात आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
बता दें पुलिस को भी सूचना देर से दी गई थी. दरअसल गांव में जब युवक के बहने की खबर मिली तो, पहले ग्रामीणों ने खुद उसे खोजने की कोशिश की लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी थी. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर उसकी तलाश शुरू की थी.